Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

52 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई, भाषा: चीन के साथ सीमा पर तनाव की ताजा खबरों के बीच स्थानीय शेयर बाजारों ने मंगलवार को अपना शुरुआती लाभ गंवा दिया और ये मामूली नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबारियों ने कहा कि रुपये में गिरावट और वृहद आर्थिक मोर्चे पर अनिश्चितता की वजह से भी निवेशकों ने सतर्कता बरती। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स की शुरुआत उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के साथ हुई। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स मजबूत हुआ। लेकिन कारोबार के अंतिम घंटे में बिकवाली का सिलसिला चलने से अंत में सेंसेक्स 51.88 अंक या 0.14 प्रतिशत के नुकसान के साथ 38,365.35 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.70 अंक या 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 11,317.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक 4.13 प्रतिशत के नुकसान में रहा। भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, सन फार्मा, एनटीपीसी तथा एसबीआई के शेयर भी नीचे आए। वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर 2.26 प्रतिशत तक चढ़ गए। वृहद आर्थिक मोर्चे पर रेटिंग एजेंसियों फिच तथा इंडिया रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट के अपने अनुमान को बढ़ा दिया है। इस बीच, सेना ने कहा है कि चीन के सैनिकों ने सोमवार रात को हवा में गोलियां चलाईं तथा पूर्वी लद्दाख में हमारे अग्रिम ठिकाने तक आने की कोशिश की। इससे पहले चीन की सेना (पीएलए) ने सोमवार देर रात को आरोप लगाया था कि भारतीय सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का उल्लंघन किया और पूर्वी लद्दाख में पेगोंग झील के पास चेतावनी देने के लिए गोलियां चलाईं। रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा कि उतार-चढ़ाव के बीच बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। हालांकि, शुरुआत में बाजार लाभ में थे, लेकिन अंतिम घंटे में रुख पलट गया। भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ने की खबरों से अंतिम घंटे में जबर्दस्त बिकवाली चली।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img