जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोविड-19 से पूर्व में बायोमेट्रिक व्यवस्था से सभी व्यवस्थाओं को संचालित करने में काफी फायदा होता था। जिसमें कि कितने लोग उपस्थित होकर अपने कार्य कर रहे हैं। उसका पूरा विवरण रहता था।
हालांकि कोविड-19 को देखते हुए बायोमेट्रिक व्यवस्था पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन, जल्दी यह व्यवस्था अन्य विभागों के साथ बेसिक शिक्षा से संबंधित विभागों में भी देखने को मिलेगी।
शासन द्वारा इसके संबंध में टेंडर जारी कर दिया है। जिसके पश्चात प्राथमिक विद्यालयों में भी बायोमेट्रिक मशीनें लगाने का कार्य किया जाएगा। उसके पश्चात प्राथमिक विद्यालयों में भी शिक्षकों की उपस्थिति बायोमेट्रिक के आधार पर ही होगी।
बायोमेट्रिक के आधार पर ही उपस्थिति होने से अभी जिस प्रकार से गैर हाजिर होकर भी हाजिर होने की परंपरा चल रही है। उसमें बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही शिक्षा व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव होगा। बता दें कि उच्च शिक्षा में पहले से ही इस तरह की व्यवस्था देखने को मिल रही है।