जनवाणी ब्यूरो |
बागपत: चांदीनगर थाना क्षेत्र के चमरावल गांव में पांच लोगों की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी है। इनके मौत की वजह जहरीली शराब पीना बताया जा रहा है।
यह भी बताया गया कि चार लोगों की मौत कल हुई थी, एक की रात्रि में हुई। कल हुई चार मौत की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को नहीं दी।
बीती रात्रि में एक व्यक्ति की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और सड़क पर आ गए। ग्रामीणों ने मुरादनगर मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों व पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। ग्रामीणों ने गांव में जहरीली शराब की बिक्री कराने का आरोप लगाया है।
हालांकि मृतक के बेटे ने जहरीली शराब से इंकार किया है। पहले बेटे ने ही शराब पीने से मौत होने का आरोप लगाया था।
मृतक का भाई अभी भी मौत की वजह जहरीली शराब पीना ही बता रहा है। उधर, परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से मना किया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1