Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

कुरआन-ए-करीम के खिलाफ गुस्ताखी माफी लायक नहीं

  • वसीम रिजवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करें

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा कुरआनसे 26 आयते हटाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर किए जाने पर जमीअत उलेमा ए हिंद ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने हुकूमत से मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई है। साथ ही उलेमाओं ने कहा कि वसीम रिजवी चरमपंथियों के बहकावे में आकर लगातार गलत बयानबाजी कर रहे हैं।

रविवार को शामली शहर के सलेक विहार स्थित मोहम्मदी मस्जिद में जमीअत उलेमा-ए हिन्द के पदाधिकारियों की एक बैठक जिला सदर मौलाना साजिद कासमी की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान मौलाना साजिद कासमी ने कहा कि उलेमा-ए हिन्द की तरफ से प्रत्येक वर्ग के गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क दिए जाने के लिए प्रत्येक गांव, शहर व कस्बे में स्वास्थ्य क्लीनिक खोले जाने की शुरूआत की जा रही है।

जिसके लिए जमीअत उलेमा-ए हिन्द दिन-रात प्रयत्नशील है। एक गांव को गोद लेकर साफ-सफाई, स्वास्थ्य तथा शिक्षा को बेहतर किए जाने की योजनाओं पर भी अमल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी चरमपंथियों के बहकावे में आकर कुरआन की शान में गुस्ताखी कर रहे है। जो किसी भी हाल में माफी के लायक नहीं है।

उलेमाओं ने कहा कि वसीम रिजवी चाहे सपा की सरकार हो या बसपा सरकार इसी प्रकार की साजिशें करता रहता है। जिसका सीधा सीधा मतलब है कि वसीम रिजवी भाजपा सरकार में माहौल खराब कर शिया वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बनने के लिए यह सब काम कर रहा है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

इस अवसर पर जमीअत के उत्तर प्रदेश नायब सदर मौलाना नजर मौहम्मद, कारी साजिद, मौलाना ताहिर हसन, मुफ्ति आरिफ थानाभवन, कारी मौहम्मद राकिब, मौलाना शौकीन, मौलाना वसीम, मुफ्ति दानिश, मौलाना अयूूब, मौलाना नजाकत अली, हाजी इरशाद, मुफ्ति अदनान आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img