- 18 सौ छात्र हुए प्रभावित,नया एडमिट कार्ड भी हुआ जारी
- परीक्षा केंद्र पर मिला मास्क ही पहनेंगे अभ्यर्थी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: 13 सितंबर यानी रविवार को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा यानी नीट 2020 के लिए जिले में 19 केंद्र बनाए गए थे, लेकिन शुक्रवार को एनटीए द्वारा परीक्षा केंद्रों का वर्चुअल निरीक्षण किया गया जिसके बाद तीन केंद्रों को बदल दिया गया है।
जिसकी वजह से अट्ठारह सौ छात्र प्रभावित हुए हैं। एनटीए की ओर से इनका नया एडमिट कार्ड भी जारी किया गया है। परीक्षा के लिए मेरठ में 10,694 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। यह परीक्षा दोपहर की पाली में यानी दो बजे से शाम पांच बजे तक के लिए आयोजित की जाएगी।
केंद्र बदलने के बाद एनटीए ने परीक्षार्थियों को मोबाइल पर संदेश भेज और समाचार पत्र में विज्ञापन के जरिए सूचित किया है। एनटीए सिटी कोआर्डिनेटर एचएम राउत ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए नीट के लिए मेरठ में दा आर्येंस सेंटर-1 जटोली के स्थान पर शांति निकेतन विद्यापीठ मवाना रोड को केंद्र बनाया गया है।
जहां 720 छात्र पंजीकृत है। वही ओम पब्लिक स्कूल परीक्षितगढ़ सेंटर-2 के स्थान पर केवी पब्लिक स्कूल परीक्षितगढ़ को केंद्र बनाया गया है। यहां 360 छात्र पंजीकृत हैं।
श्रीराम स्कूल मवाना के स्थान पर दयावती मोदी एकेडमी को नीट सेंटर बनाया गया है यहां 720 छात्र पंजीकृत है। नीट में किसी भी तरह की नकल की कोशिश को रोकने के लिए एनटीए ने परीक्षा केंद्रों पर ही मास्क की व्यवस्था कर रखी है।
परीक्षा देने केंद्र पर पहुंचने वाले हर अभ्यर्थी को केंद्र के गेट पर एंट्री के समय ही नया मास्क मिलेगा। छात्रों को अपना मास्क उतारकर केंद्र पर मिला मास्क ही पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
छात्र परीक्षा केंद्र पर केवल अपना पूरा विवरण भरा हुआ एडमिट कार्ड और अंडरटेकिंग ही साथ लेकर आएंगे। सैनिटाइजर परिसर या कक्ष में मिलेगा।
एडमिट कार्ड पर फोटो चस्पा कर हस्ताक्षर करेंगे। परीक्षा के बाद गेट से निकलते समय अपना एडमिट कार्ड इनविजिलेटर को अनिवार्य रूप से देकर निकलें। ऐसा न करने पर ओएमआर शीट का मूल्यांकन रद भी हो सकता है।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
नीट के लिए बने 19 परीक्षा केंद्रों पर न्यूनतम 269 छात्रों से लेकर अधिकतम 840 छात्र तक पंजीकृत हैं। इन केंद्रों में बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस कैंट, गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल कैंट, आइआइएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज गंगानगर, दीवान पब्लिक स्कूल कैंट, आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट, मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स कैंट, वर्धमान एकेडमी रेलवे रोड, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल कैंट, दिल्ली पब्लिक स्कूल बागपत रोड, द एवेन्यू पब्लिक स्कूल गंगानगर, मेरठ इंस्टीट्यूट आफ इंजरीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी बागपत रोड, दयावती मोदी एकेडमी-वन, दयावती मोदी एकेडमी मोदीपुरम, केवी पब्लिक स्कूल परिक्षितगढ़, द आर्यंस सेंटर-2 जटौली, ओम पब्लिक स्कूल परीक्षितगढ़ सेंटर-1 और शांति निकेतन विद्यापीठ है। कुछ जगह दो सेंटर हैं।