Thursday, August 21, 2025
- Advertisement -

रालोद छोड़ समर्थकों के साथ बसपा में आए मनोज कुड़ाना

  • कहा, बसपा सरकार में गन्ने का भुगतान समय पर हुआ

जनवाणी संवाददाता |

थानाभवन: रालोद नेता मनोज मलिक कुड़ाना से अपने एक दर्जन से अधिक सर्मथकों के साथ बसपा का दामन थाम लिया। बसपा के सेक्टर प्रभारी समेत कई नेताओं ने उनको बसपा की सदस्यता ग्रहण कराई।

शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के नेता चौधरी मनोज मालिक कुड़ाना और उनके समर्थकों को मुख्य सेक्टर प्रभारी कुलदीप बालियान, पूर्व मंत्री प्रेमचंद गौतम, मुख्य सेक्टर प्रभारी जगपाल सिंह ननौता, सुशील नहारिया, सेक्टर प्रभारी चैनपाल, डा. अमन कुमार, सुनील जाटव, वेदप्रकाश, राजेंद्र उपाध्याय, श्रीपाल कश्यप, संगठन मंत्री हरपाल कश्यप, विधानसभा अध्यक्ष थानाभवन प्रदीप यारपुर, विधानसभा अध्यक्ष शामली विक्रांत बर्मन, विजेंद्र कुमार सहारनपुर, बसपा जिलाध्यक्ष राकेश पाल ने फूलमाला पहनाकर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता सदस्यता ग्रहण कराई।

इस अवसर पर मंडल के मुख्य प्रभारी,पूर्व राज्य मंत्री प्रेमचंद गौतम एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी जगपाल सिंह नानौता जिलाध्यक्ष राकेश पाल ने कहा कि जितने लोगों ने आज बसपा में सदस्यता ली है, उनके मान-सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने देंगे। इस मौके पर प्रेमचंद गौतम ने कहा कि संगठन को मजबूत करके जिला पंचायत ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे जाएं और ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशियों को जीता कर अपनी पार्टी का परचम लहराये। जिला अध्यक्ष राकेश पाल ने कहा कि बसपा में हर वर्ग को सम्मान दिया जा रहा है।

राष्ट्रीय लोकदल छोड़कर आए चौधरी मनोज मालिक कूड़ाना ने कहा कि बहनजी की नीतियों एवं कार्यप्रणालियों से प्रभावित होकर में बसपा में शामिल हुए हैं। बहनजी के कार्यकाल में किसानों को परेशान नहीं होना पड़ा। गन्ने का भुगतान समय से हुआ। सभी भर्तियां एक दम साफ निष्पक्ष हुई। बसपा में शामिल सुरेंद्र सिंह, प्रदीप मलिक, सतीश, जयपाल सिंह, योगराज, हरफूल सिंह, बिजेंद्र सिंह, महिपाल, रमेश, अनिल कुमार, संजीव, प्रवीण कुमार, अमरीश, अरविंद आदि प्रमुख हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मसूड़ों की सफाई भी है जरूरी

नीतू गुप्ता मसूड़ों की तकलीफ एक आम समस्या है। बहुत...

महिलाओं में कमर दर्द क्यों है आम

पुरुष की अपेक्षा नारियों का तन एवं मन दोनों...

थायराइड में परहेज करना जरूरी

हाइपोथायरायडिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमें थायरॉयड ग्रंथि पर्याप्त...

अपनी बेड़ियां

किसी शहर में एक लुहार रहता था। वह अपना...

Meerut News: 19 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी 112 पर तैनात सिपाही ने युवक की सीपीआर देकर बचाई जान

जनवाणी संवाददाता | गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरूबक्सर में रहने...
spot_imgspot_img