Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

संकट की घड़ी में अधिक से अधिक लोगों की करें मदद: सुनील अरोड़ा

  • कोविड हेल्पलाइन संगठन द्वारा प्रशासन की मदद से नि:शुल्क वैक्सीनशन कैम्प लगाया

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर से वैक्सीनेशन अभियान में तेजी देखने को मिली है। जिले में बनाये गए सभी वैक्सीनशन सेंटरों पर 18 साल और 44 साल के लोगो को वैक्सीन लगाई जा रही है। प्रशासन का प्रयास है कि कोरोना से बचने के लिए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाए।

इसके लिए अब कई सामाजिक संगठनों की मदद ली जा रही है। उनकी मदद से दूरस्थ क्षेत्रों में निःशुल्क वैक्सीनशन कैम्प आयोजित किये जा रहे है। हरिद्वार सीएमओ एस.के झा ने बताया वैक्सीन की कमी के चलते इस अभियान में कमी आ गयी थी लेकिन अब फिर से उनके पास केंद्र से वैक्सीन आने के बाद वैक्सीनशन अभियान में तेजी कर दी गई है और उनका यही प्रयास है कि रोजाना अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगाई जाए।

उत्तरांचल पंजाबी महासभा और कोविड हेल्पलाइन संगठन द्वारा प्रशासन की मदद से हरिद्वार के पंजाबी धर्मशाला में निशुल्क वैक्सीनशन कैम्प लगाया गया है। इस कैंप में रोजाना 44+ के सैकड़ों लोगो को वैक्सीन लगाई जा रही है। इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने बताया कि उनके कुछ साथियों ने मिलकर कोविड- हेल्प लाइन ग्रुप बनाया है इस ग्रुप के सदस्य शुरू से ही लोगों को नि:शुल्क मास्क, सैनिटाइजर, दवाई, ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर राशन किट भी मुहैया करा रहे हैं।

इसके लिए उन्होंने 3 मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं इन नंबरों पर फोन कॉल करके कोई भी अपनी परेशानी बता सकता है। उनका प्रयास है कि इस संकट की घड़ी में अधिक से अधिक मजबूर लोगों की मदद की जाए ताकि कोरोना के खिलाफ इस जंग में जल्दी विजय हासिल की जा सके।

ये तीन नंबर है- सुनील अरोड़ा 9719122322, ऋषि सचदेवा 9837241310 और अक्षत कुमार 9917701500। वही उन्होंने लोगो से अपील भी की है कि वैक्सीन और आरटीपीसीर जाँच के लिए इन नंबरों से सम्पर्क करें। निश्चित रूप से मदद की जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img