Saturday, August 2, 2025
- Advertisement -

तीन दिन से डाकघर में जीपीएस ठप

  • आधार कार्ड बनवाने वाले आवेदकों को हो रही भारी परेशानी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: डिजीटल इंडिया को लेकर भले ही सरकार की तरफ से विशेष मुहिम चलायी जा रही हो। जिससे कि सभी डिजीटल तरीके से अपने कार्य कर सकें, लेकिन जमीनी स्तर पर डिजीटल मुहिम को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं दिखाई देते। क्योंकि इसके लिए सबसे जरूरी है, इंटरनेट की प्रक्रियाओं का तेज कार्य करना।

ताकि सभी लोग डिजीटल तरीके से कार्य कर सके। मगर हालात यह है, कि सरकारी विभागों में सर्वर कब डाउन हो जाएं उसका इसका अंदाजा किसी को नहीं होता।

यहीं नहीं स्थिति को सुधारने में भी कई दिनों का समय लग जाता हैं। इसी तरह के हालात सिटी प्रधान डाकघर में देखने को मिल रहे है। तीन दिन से जीपीएस सिस्टम ठप होने के कारण आधार कार्ड बनवाने वालें आवेदकों के नसीब में सिर्फ इंतजार लिखा है।

आवेदक हर रोज सुबह डाक विभाग में इस उम्मीद से आते हैं कि उनका आधार संबंधित कार्य पूरा हो जाएगा, लेकिन उनकी उम्मीद डाकघर में आकर टूट ही जाती है।

अब तो आवेदक भी कहने लगे कि सरकार को जनता को डिजीटल करने के लिए पहले सिस्टम को डिजीटल करना चाहिए। क्योंकि इस तरह की समस्या सिर्फ डाक विभाग ही नहीं वरन सभी विभागों में देखने को मिलती है।

दरअसल सरकार की सभी योजाओं का लाभ लेने के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य है। इसी वजह से हर रोज डाकघर में आधार कार्ड बनवाने वाले आवेदकों की लाइन देखने को मिलती है।

वहीं कुछ आवेदक ऐसे भी होते है, जिन्होंने पूर्व में आधार कार्ड बनवाते समय अपनी सभी जानकारी सही से चेक नहीं की अब जब परेशानी हो रही है तो करेक्शन कराने के लिए आ रहे हैं।

दो मशीन से आधार कार्ड बनाने से भी नहीं हुआ लाभ

डाक विभाग के अधिकारियों ने सोमवार से दो मशीनों पर आधार संबंधित कार्य शुुरू किया था। जिससे कि आवेदकों की समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द किया जा सके। लेकिन आवेदको को राहत पहुंचाने के लिए शुरू किए गए कार्य ही आवेदकों के लिए मुसीबत बन गए। क्योंकि पहले जब भी एक मशीन से सिटी डाकघर में कार्य हो रहा था। अब वह भी रुक गया।

हालांकि डाक विभाग के कर्मचारी जीपीएस सिस्टम को सुधारने के लिए कार्य में लगे हुए हैं। मगर यह समस्या डाक विभाग ने बल्कि संबंधित विभाग की तरफ से ही है।

दरअसल सरकार की सभी योजाओं का लाभ लेने के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य है। इसी वजह से हर रोज डाकघर में आधार कार्ड बनवाने वाले आवेदकों की लाइन देखने को मिलती है।

वहीं कुछ आवेदक ऐसे भी होते है, जिन्होंने पूर्व में आधार कार्ड बनवाते समय अपनी सभी जानकारी सही से चेक नहीं की अब जब परेशानी हो रही है तो करेक्शन कराने के लिए आ रहे हैं। इस संबंध में सिटी प्रधान डाकघर के डिप्टी पोस्टमास्टर रतन सिंह का कहना है कि जीपीएस सिस्टम में कुछ परेशानी हो रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Sports News: 13 साल बाद भारतीय कोच की वापसी, खालिद जमील बने भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

बच्चों को कुंठित बना देती पिटाई

लगातार पिटते रहने से बच्चा डरा और सहमा-सहमा रहने...

Kiara Advani: मां बनने के बाद कियारा का पहली बार बर्थडे सेलिब्रेशन, लिखा दिल छूने वाला कैप्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img