Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

डॉक्टरों का दो दिवसीय पिडियाट्रिक कोविड केयर प्रशिक्षण शुरू

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय अग्रवाल ने चिकित्सकों और स्टाफ को प्रशिक्षित करने को दो दिवसीय पिडियाट्रिक कोविड केयर प्रशिक्षण का शुभारंभ शुभारंभ किया। सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने बताया कि नोएडा से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे डा. दिग्विजय, डा. रामबीर सिंह व डा. रमेश चंद्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल के15 चिकित्सक और 15 स्टाफ नर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत जिला अस्पताल में पीकू (पिडियाट्रिक आईसीयू) वार्ड तैयार किया हैं। पीकू वार्ड में आॅक्सीजन और वेंटिलेटर इत्यादि लगाए गए हैं। पीकू वार्ड में सभी जरूरी सामान भी पहुंचाया जा चुका है।

अब प्रशिक्षण देकर चिकित्सकों एवं स्टॉफ को ट्रेंड किया जा रहा है। दो दिवसीय प्रशिक्षण में पीकू के लिए बनाए गए जनपद के नोडल अफसर डा. रमेश चंद्रा ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीन बैच में प्रशिक्षण हो रहा है। प्रत्येक बैच में 30-30 स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। मंगलवार को भी प्रशिक्षण जारी रहेगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर इन बातों का रखें खास ध्यान, मिलेगा कान्हा का आशीर्वाद

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img