Thursday, August 28, 2025
- Advertisement -

चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करने वाले दबोचे गए

  • मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के लिए भेजी गई है एक टीम

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक करने का मामला सुर्खियों में है। दरअस्ल, हैकर ने हजारों की संख्या में वोटर आईडी तैयार कर ली और किसी को कानोंकान भनक तक नहीं लगी। फिलहाल, इस शातिर गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। रिमांड अर्जी मंजूर होने पर पुलिस इन सभी से पूछताछ करेगी। समझा जाता है कि इससे और कोई बड़ा रहस्य खुलकर सामने आएगा। गैंग के एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को सहारनपुर से पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश भेज दी गई है।

पिछले दिनों भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को हैक कर लिया गया था। दिलचस्प बात ये कि हजारों की तादाद में वोटर आईडी भी तैयार की गई थी। 2 दिन पूर्व इस मामले का राजफाश हुआ था। इसमें जनपद के गांव मच्छरखेड़ी निवासी विपुल सैनी का नाम प्रकाश में आया था।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो कई और राज खुले। दरअसल, इस पूरे मामले में कई अन्य नाम भी सामने आए। इनमें मुख्य रूप से अरमान मलिक उर्फ मोहम्मद नियाज आलम निवासी अमन विहार दिल्ली का नाम सबसे प्रमुख है। इस जालसाजी में कई और लोग शामिल पाए गए। अब तक कइयों को पुलिस ने दबोच लिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पीके को बस मुसलमानों के वोट चाहिए

प्रशांत किशोर इन दिनों मुस्लिम अवाम के साथ अलग...

जूनोटिक-ब्लैक फंगस का खतरा

दुनियाभर में सेहत हमेशा से सबसे बड़ा चिंता का...

Share Market: भारत पर 50% अमेरिकी शुल्क का असर, शुरुआती कारोबार में बाजार धड़ाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bigg Boss 19: सोते वक्त सांस की समस्या से जूझ रहे हैं अमाल मलिक, बिग बॉस 19 में हुआ खुलासा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ की सत्ता की जंग में बाज़ी मार ले गया ये कंटेस्टेंट, बना पहला कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img