- स्मार्ट सिटी द्वारा ‘साईक्लोथोन-2020 का आयोजन,
- लोग साईक्लिंग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें : ज्ञानेंद्र सिंह
- सहारनपुर में जल्द किया जाएगा साईकिल ट्रैक का निर्माण
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: स्मार्ट सिटी सहारनपुर द्वारा आईएमए के सहयोग से रविवार की सुबह हसनपुर चौंक से एक साईकिल रैली ‘साईक्लोथोन—2020’ का आयोजन साईकिल फाॅर चेंज चैलेन्ज के तहत किया गया।
रैली में युवाओं के अलावा बुजुर्गों और बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साईकिल रैली को स्मार्ट सिटी के सीईओ ज्ञानेंद्र सिंह, अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विभिन्न मार्गों से होती हुई यह रैली गांधी पार्क पहुंचकर समाप्त हुई। रैली आयोजन में सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों का भी विशेष सहयोग रहा।
आईएएम के अध्यक्ष डा. रजनीश दहूजा, डा. सुरेंद्र नागपाल, डा. महेश ग्रोवर, डा. नरेश नौसरान, डा. एसपी जोशी, डा. संदीप गर्ग व सहारनपुर क्लब के नवनीत सिंह बग्गा सहित दो सौ से अधिक साईक्लिस्टों की रैली को हसनपुर चौक से स्मार्ट सिटी के सीईओ ज्ञानेंद्र सिंह व अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने लोगों से साईक्लिंग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान करते हुए कहा कि साईक्लिंग व्यक्ति के लिए सबसे सुगम और किफायती व्यायाम है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग के लिए व्यक्ति को यदि रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकसित करनी है तो साईक्लिंग उसके लिए सबसे श्रेष्ठ साधन है। उन्होंने कहा कि शहर को कार्बन न्यूट्रल बनाने में भी साईकिल का उपयोग काफी लाभकारी होगा। यह यातायात प्रबंधन में भी सहायक है। उन्होेंने बताया कि सहारनपुर में जल्द ही एक साईकिल ट्रैक का निर्माण भी किया जाएगा।
स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत जारी साईकिल-4 चेंज चैलेन्ज के अंतर्गत आज की इस साईकिल रैली का आयोजन किया गया है। साईकिल-4 चेंज चैलेन्ज में देश के एक सौ शहर हिस्सा ले रहे हैं। सहारनपुर का भी इसमें पंजीकरण किया गया है। ‘साईक्लोथोन—2020’ कार्यक्रम का उद्देश्य शहरों में साइक्लिंग के लिए अनुकुल विकास करना और लोगों को साईक्लिंग के प्रति जागरुक करना है।
हसनपुर चौक से शुरु होकर साईकिल रैली दिल्ली रोड, कलेक्ट्रेट तिराहा, दीवानी कचहरी तिराहा, चौधरी चरण सिंह चौक, देहरादून रोड, राकेश कैमिकल्स, भारत माता चौक, नवाबगंज, पुल जोगियान व घंटाघर से अंबाला रोड होते हुए गांधी पार्क पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर पार्षद प्रदीप उपाध्याय, चंद्रजीत सिंह निक्कू, मुकेश गक्खड़, मनोज जैन, प्रदीप पंवार, अनिल कुमार, मान सिंह जैन के अलावा पार्षद प्रतिनिधि दिग्विजय सिंह, सैयद सिद्दकी, प्रधान शकील अहमद, लेखाधिकारी राजीव कुशवाहा, सहायक नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कुणाल जैन, गैराज प्रभारी एसबी अग्रहरि, मीडिया प्रभारी डा. वीरेन्द्र आजम, आईटी आफिसर मोहित तलवार, मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक अमित तोमर व मुकेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे। सभी साईक्लिस्टों को स्मार्ट सिटी की ओर से अल्पाहार कराया गया। स्मार्ट सिटी के सीईओ ज्ञानेंद्र सिंह ने आईएमए व सिविल डिफेंस सहित सभी सहयोगी संगठनों और कर्मचारियों का सहयोग के लिए आभार जताया।
छोटे बच्चे रहे आकर्षण का केंद्र
साईकिल फाॅर चेंज चैलेन्ज के तहत हसनपुर चौक से शुरु की गई साईकिल रैली ‘साईक्लोथोन—2020’ में युवाओं के अलावा बड़ी उम्र के लोगों और बच्चों ने भी हिस्सा लिया। रैली में 80 वर्ष तक के बुजुर्ग तो थे ही, नौ वर्ष तक के बच्चे भी पूरी रैली में बराबर साथ बने रहे। नौ वर्षीय अनव बीर सिंह गोगिया ने हसनपुर चौक से शुरु होकर गांधी पार्क तक पूरे साईकिल रूट तक साईक्लिंग की। स्मार्ट सिटी के सीईओ ज्ञानेंद्र सिंह, नोडल अधिकारी बीके सिंह व पार्षदों ने बालक गोगिया का विशेष रुप से स्वागत किया।