Saturday, January 18, 2025
- Advertisement -

आज मेरठ में उपरिगामी सेतु की नाम पट्टिका का अनावरण करेंगे डिप्टी सीएम

जनवाणी ब्यूरो |

मेरठ: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु की नाम पट्टिका का अनावरण करेंगे। वह दोपहर 12.30 बजे दिल्ली रोड स्थित अमर उजाला कार्यालय पहुंचेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अनुमति से शासन ने मेवला फ्लाईओवर को अमर उजाला समूह के नवोन्मेषक अतुल माहेश्वरी के नाम पर करने के बाद अधिसूचना जारी की थी।

इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की संस्तुति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुहर लगाई थी। इस शुभ अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जिले की सात विधानसभा के विधायक, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी प्रमुख पार्टियों के जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष, एडीजी, कमिश्नर, आईजी, जिलाधिकारी, एसएसपी सहित शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

दोपहर 12.30 बजे जाएंगे अमर उजाला कार्यालय

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सुबह 11 बजे लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान से चलकर दोपहर 12.10 बजे परतापुर स्थित हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। वहां से चलकर दोपहर 12.30 बजे दिल्ली रोड स्थित अमर उजाला कार्यालय पहुंचेंगे। यहां 40 मिनट कार्यक्रम में रहने के बाद दोपहर 1.15 बजे सर्किट हाउस में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलांयास करेंगे।

इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों से संवाद, विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहीं, दोपहर 2.25 बजे प्रेस वार्ता, निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। बताया गया कि दोपहर 3.15 बजे एनएच-58 स्थित गॉडविन होटल में पिछड़ा वर्ग के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। वहीं, दोपहर बाद 3.40 बजे परतापुर स्थित हवाई पट्टी से प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ की बेटियों को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अर्जुन अवार्ड से किया सम्मानित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी को मिला अर्जुन अवार्ड, गांव बहादरपुर में जश्न

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

बच्चों के व्यवहार से सीखें

सुमित्र यादव बच्चे अपनी भावनाओं को दबाते या छिपाते नहीं।...
spot_imgspot_img