जनवाणी ब्यूरो |
सरूरपुर: बुधवार की तड़के आकाशीय बिजली की तड़-तड़ाहट की गूंज से क्षेत्र के गोटका गांव में एक स्कूल प्रबंधक की हार्टअटैक हो गई जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे को लेकर परिवार वालों में कोहराम मच गया और गांव में दहशत फैल गई।
जानकारी के मुताबिक रात से रुक-रुक हो रही बारिश के दौरान बुधवार की सुबह 10 बजे के करीब हो रही बारिश के बीच आकाशीय बिजली की जोरदार हुई तड़-तड़ाहट के डर से मकान के अंदर काम कर रहे गोटका गांव के एक स्कूल प्रबंधक की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
बताया गया है कि गांव निवासी अनिल पुत्र ओम प्रकाश(55) सुबह के वक्त घर पर ही कुछ काम कर रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली की आवाज गूंजी जिससे उसे हार्ट अटैक पड़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आकाशीय बिजली की तेज आवाज की दहशत से हुई मौत को लेकर गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना को लेकर परिवार वालों में जहां कोहराम मचा रहा।