जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: गायत्री शक्तिपीठ नजीबाबाद में भव्य दीप यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुतियां देकर जीवन में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। जयनगर स्थित शक्तिपीठ पर आयोजित दीपयज्ञ का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पंडित चन्द्रकांत आश्रेत्र अस्पताल के डा. अवधेश वशिष्ट एवं डा. मिताली वशिष्ट ने दीप प्रज्जलित कर किया।
पूरी खबर के लिए पढ़े जनवाणी
एजेन्ट 9639005146