जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: गोरखपुर और संतकबीरनगर की सरहद को जोड़ने वाले हरनही-सोरबरसा मार्ग को संतकबीरनगर के पूर्व सांसद स्व. शरद त्रिपाठी के नाम से जाना जाएगा। सिंगल लेन की इस सड़क को 36 करोड़ से टू लेन किया जाएगा।
इसके लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की तरफ से डीपीआर बनाकर मुख्यालय भेजी गई थी। परीक्षण के बाद इसे अंतिम स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया गया है।
पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के निधन के बाद उनके ब्रह्मभोज में शामिल होने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व लोकनिर्माण मंत्री केशव प्रसाद उनके गांव झुड़िया गए थे।
एक पटरी के हरनही-सोनबरसा मार्ग पर स्थित झुड़िया गांव पहुंचने के बाद उन्होंने एलान किया था कि सिंगल लेन की इस सड़क को दो लेन का किया जाएगा। इसके निर्माण पर जो लागत आएगी, विभाग की तरफ से खर्च किया जाएगा। यह सड़क शरद त्रिपाठी के नाम से होगी।
उन्होंने मुख्य अभियंता को सड़क का एस्टीमेट बनाकर भेजने को कहा था। उनके निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग ने एस्टीमेट बनाकर भेजा है। 16 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण पर 36 करोड़ की लागत आएगी। सड़क हरनही-सोनबरसा मार्ग हरनही से शुरू होकर सोनबरसा, कटसहरा, होते हुए संतकबीरनगर में मगर तक जाएगी।
पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से हरनही-सोनबरसा मार्ग का एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजा गया था। 16 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण पर 36 करोड़ की लागत आएगी। मुख्यालय से परीक्षण के बाद उसे शासन में स्वीकृति के लिए भेजा गया है। स्वीकृति के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।