जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: कांग्रेस पार्टी के किसान नेता अमित शर्मा ने क्षेत्र के करनावल में किसानों से मिलकर सरकार के द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ लड़ने के लिए आह्वान किया। इस दौरान किसानों के विचार इस अध्यादेश के खिलाफ सुने क्षेत्र का हर किसान इस अध्यादेश के खिलाफ हैं।
इस अध्यादेश को काला कानून बताया क्षेत्र के किसानों ने इसे सरकार का किसान विरोधी कदम बताया अमित शर्मा ने कहा चोरी चुपके इस अध्यादेश को लाना भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नियत दुनिया को बता देता है। तानाशाही सरकार जबरदस्ती इस कानून को किसानों पर थोपना चाहती है।
यह कानून किसानों के हित में नहीं है। इस कानून में एमएसपी का कहीं जिक्र नहीं है। कॉन्ट्रैक्ट किसानी में बड़ी खामियां हैं। कांट्रेक्टर कभी भी कांट्रैक्ट तोड़ सकता है। लेकिन किसान हमेशा बना रहेगा। वह अपनी शिकायत कोर्ट में भी नहीं कर सकता। यह कानून किसान को गुलाम बनाने की तरफ केंद्र सरकार का पहला कदम है। हम सब लोगों को कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़कर इस कानून का विरोध करना है।
सभी लोगों ने एकमत होकर आगामी समय में इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करने के लिए कहा ।वहां मौजूद लोगों में अंकुर फोगाट, सुशील शर्मा, राहुल जडौदिया, यशवीर, कविंदर फोगाट, सुबोध कुमार, रामपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरिकिशन शर्मा, हरवीर डागर अन्य किसान मौजूद थे।