Friday, January 24, 2025
- Advertisement -

कमिश्नर आवास, आरएएफ पर कोरोना का हमला

  • 189 संक्रमित, चार की मौत, सरधना के एक निजी अस्पताल में 11 संक्रमितों के मिलने से मचा हड़कंप
  • सुभारती और विवि में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दी दस्तक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कमिश्नर आवास में पहली बार कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। वहीं, दूसरी ओर आरएएफ बटालियन पर बड़ा हमला बोला है। संक्रमण के कुल 189 नए केस आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण का कुल आंकड़ा मेरठ में अब 8160 जा पहुंचा है। जबकि चार संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हो गयी है। इसके साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 204 जा पहुंची है।

2184 एक्टिव केस हैं। जबकि 596 अभी भी होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग अब तक कुल 237059 सैंपलों की जांच करा चुका है। गुरुवार देर रात स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी द्वारा भेजी गयी अपडेट में 189 नए संक्रमित केसों तथा चार संक्रमितों की मौत की जानकारी दी गयी है। इनमें से दो केस 14 वर्षीया किशोरी व 35 वर्षीया महिला आयुक्त आवास में संक्रमित पाए गए हैं।

इनके अलावा आरएएफ बटालियन में संक्रमण के दर्जन भर केस मिले हैं। आरएएफ में इससे पूर्व भी संक्रमितों की चेन मिल चुकी है। जो नए संक्रमित पाए गए हैं स्वास्थ्य विभाग उनकी चेन तलाशने का प्रयास कर रहा है। इसके अलावा बटालियन में पूल सैंपलिंग भी करायी जाएगी। सरधना के एक निजी अस्पताल आॅवर लेडी ग्रेस हॉस्पिटल पर भी संक्रमण का बड़ा हमला हुआ है। यहां काम करने वाले दस हेल्थ वर्कर जिनमें एक सीनियर डाक्टर भी शामिल हैं संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। सभी को रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

गुरुवार को एक ही परिवार के एक से ज्यादा सदस्यों के संक्रमित होने का सिलसिला जारी रहा। ऐसे परिवारों में दौराला के बजोट निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य, सिविल लाइन के प्रगति नगर निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य, ब्रह्मपुरी के लक्ष्मणपुरी निवासी एक ही परिवार के पांच सदस्य संक्रमित मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। यहां लोग अपने आरटीपीसीआर व एंटीजन टेस्ट करा रहे हैं।

बेगमबाग तिलक रोड पर एक ही परिवार में दो सदस्य, गंगा ग्लेक्सी गंगानगर मवाना रोड पर एक ही परिवार के दो सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। इसी प्रकार का मामला हापुड़ रोड लोहिया नगर में भी सामने आया है। गंगा नगर डिवाइडर रोड पर एक ही परिवार के पांच सदस्य संक्रमित आए हैं।

इसी इलाके के रक्षापुरम में एक ही परिवार में संक्रमण के चार केस मिले हैं। जज कंपाउंड मे ंभी एक केस मिला है। कसेरू बक्सर अम्हेड़ा में एक अधिवक्ता कोरोना की चपेट में आ गए हैं। पीएल शर्मा रोड निवासी एक परिवार के दो सदस्य संक्रमित। इसी तर्ज पर नेहरू नगर व चाणक्यपुरी में एक ही परिवार के दो-दो सदस्य संक्रमित मिले हैं। महानगर के जिन इलाकों में पहले से संक्रमण के केस मिल रहे हैं। वहां आज भी केसों के मिलने का सिलसिला जारी रहा।

सरधना: क्षेत्र में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी संत चार्ल्स इंटर कॉलेज में एक युवक कोरोना से संक्रमित पाया। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे आइसोलेट करा दिया। साथ ही उसके संपर्क में आने वालों को ट्रेस किया जा रहा है। सरधना क्षेत्र में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा रखी है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 130 लोगों की जांच कराई गई। जिसमें संत चार्ल्स इंटर कॉलेज का एक युवक कोरोना से संक्रमित मिला। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे आइसोलेट करा दिया। साथ ही उसके संपर्क में आने वालों को ट्रेस किया जा रहा है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि एक युवक पॉजिटिव मिला है। आइसोलेट करा दिया गया है।

परीक्षितगढ़: कोरोना वैश्विक महामारी के चलते नगर में सीएचसी तथा देहात क्षेत्र में पीएचसी पर स्वास्थ्य विभाग ने ओपीडी को बंद कर रखा था तथा गुरुवार को ओपीडी सुचारु रूप से चालू की गई। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डा. संदीप गौतम ने बताया कि सीएचसी पर 118 लोगों की एंटीजन से जांच करने पर गांव नवलसूरजपुर निवासी अमित पुत्र बीरसिंह, गांव बहादरपुर निवासी मायावती पत्नी खजान सिंह कोरोना पॉजिटिव मिले। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को मुलायम सिंह अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, 30 लोगों की जांच आरटीपीसीआर से कराकर मेडिकल के लिए भेज दी गई।

सरूरपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को की गई रेंडम सैंपलिंग के दौरान 43 लोगों की कोरोना की जांच की गई। जिनमें से दो लोग पॉजिटिव पाए गए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. ओपी जायसवाल ने बताया कि गुरुवार को 43 लोगों के रेंडम सैंपलिंग के दौरान एक व्यक्ति गांव जसड़ सुल्तान नगर में एक नानू गांव से पॉजिटिव पाया गया। दोनों को होम आइसोलेशन करते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दे दी गई है। इसके अलावा दोनों के संपर्क को ट्रेस करके शुक्रवार को उनकी भी सैंपलिंग कराई जाएगी।

विवि में तीन और कर्मचारी निकले संक्रमित

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कोराना संक्रमण का साया देखने को मिल रहा है। पूर्व में भी विवि में कई कर्मचारी संक्रमित निकल चुके हैं। उसके पश्चात से विवि परिसर में सावधानी के साथ सभी कार्यों को किया जा रहा है। जिससे अन्य कर्मचारी संक्रमित न हो। उसके बावजूद संक्रमण अपने पैर पसार रहा है। विवि में कार्यरत अब तीन और कर्मचारी संक्रमित मिल गए हैं। जिसमें एक कर्मचारी सीसीएसयू की लाइब्रेरी में कार्यरत है, जबकि अन्य कर्मचारी छात्र सहायता केन्द्र में कार्यरत है। वहीं, सीसीएसयू की एक प्रोफेसर भी कोरोना से संक्रमित है, जिनका इलाज शहर से बाहर के अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि सीसीएसयू की लाइब्रेरी बंद है, लेकिन सहायता केन्द्र पर हर रोज सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं कार्य कराने के लिए आते हैं। इसी वजह से वहां पर विशेष इंतजाम किए जाते हैं। फिर भी कर्मचारी के संक्रमित आने से छात्र सहायता केन्द्र पर कार्य करने वाले कर्मचारियों में हड़कम मचा हुआ है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...
spot_imgspot_img