Thursday, August 14, 2025
- Advertisement -

अमरदीप उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता जीतकर बने मिस्टर उत्तराखंड 2022

जनवाणी संवाददाता  |

मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमरदीप कुमार ने ऋषिकेश में श्रीपरशुराम हॉल भारत मंदिर इंटर कॉलेज में खेली गई |

एनपीसी मिस्टर उत्तराखंड-2022 बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 75-80 भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन कर मिस्टर उत्तराखंड-2022 का खिताब अपने नाम कर जनपद तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि एनपीसी मिस्टर उत्तराखंड-2022 प्रतियोगिता ऋषिकेश में श्रीपरशुराम हॉल भारत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित की गई थी।

इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी भार वर्गो के लगभग 80 प्रतियोगियो ने हिस्सा लिया। अमरदीप कुमार ने 75-80 भार वर्ग में 14 प्रतिभागियों को हराकर बॉडी बिल्डिंग मिस्टर उत्तराखंड-2022 का खिताब अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

एनपीसी मिस्टर उत्तराखंड-2022 बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शानदान प्रदर्शन करने पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने अमरदीप कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, डा. अब्दुल अजीज खान, सन्दीप कुमार, प्रशान्त कुमार, सुनील कुमार, साक्षी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Puja Pal : पूजा पाल को सपा से निकाला गया, CM Yogi की तारीफ पड़ी भारी

जनवाणी ब्यूरो | यूपी न्यूज़ : उत्तर प्रदेश की...

गेहूं की बुवाई से पहले बीजोपचार करना जरूरी

गेहूं की सफल बुआई के लिए खेत को अच्छी...

चने की बुआई और कीट निवारण

चने की खेती करने की योजना बना रहे लोगों...

स्वतंत्र नहीं स्वच्छंद हैं हम

स्वतंत्रता हर किसी को रास नही आती। खासकर आम...
spot_imgspot_img