Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

अफगानिस्तान: तालिबान अपने समर्थकों से करा रहा प्रदर्शन, महिलाओं पर सरिया थोपने की तैयारी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आने के बाद से महिलाओं के लिए जहां रोजाना कोई ने कोई फरमान जारी हो रहा है वहीं अब कुछ तालिबानी समर्थकों ने उन महिलाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जो कि हिजाब नहीं पहन रही हैं और शरिया कानून का पालन नहीं कर रही हैं।

दरअसल, काबुल में तालिबान द्वारा आयोजित एक प्रदर्शन में कई सौ अफगान पुरुषों ने भाग लिया और जमकर महिलाओं के विरोध में नारेबाजी की। सभी का एक ही नारा था ‘हमें शरिया कानून चाहिए, हम हिजाब चाहते हैं’, भले ही हम इसके लिए मर ही क्यों न जाएं। सभी प्रदर्शनकारियों का कहना था कि महिलाओं को हर हाल में हिजाब पहनना होगा और शरिया कानून को मानना ही होगा।

इससे पहले सार्वजनिक बाथरूम में नहाने पर लगाई थी रोक

बता दें कि कुछ दिन पहले तालिबानियों ने महिलाओं के खिलाफ फरमान निकालते हुए कहा था कि वे सार्वजनिक बाथरूम यानी स्नानघर में नहीं नहा सकेंगी। वह अपने निजी बाथरूम में ही नहा सकेंगी और इस दौरान भी उन्हें इस्लामिक हिजाब पहनकर रहना होगा।

महिलाओं की यात्रा को 45 मील तक सीमित कर दिया था

तालिबान ने एक और फरमान जारी करते हुए महिलाओं की यात्रा को 45 मील तक सीमित कर दिया था। अब कोई भी ड्राइवर दो महिलाओं को अपनी कारों की अगली सीट पर नहीं बैठाएगा। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके लिए सजा का भी प्रावधान होगा।

तालिबानियों ने पोस्टर लगाकर दी धमकी

तालिबान के ‘प्रोमशन ऑफ वर्चु एंड प्रीवेंशन ऑफ वाइस’ ने पोस्टरों को शहर के कैफे और दुकानों पर लगा दिया है। इसमें बुर्के के जरिए चेहरे को ढके हुए महिला को देखा जा सकता है। अगस्त में सत्ता में लौटने के बाद से तालिबान महिलाओं और लड़कियों की आजादी को कम कर दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bank Rules: क्या खुल सकता है 10 साल के बच्चों का बैंक खाता? जानिए RBI के नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: धामपुर में मुठभेड़: गौकशी की साजिश नाकाम, छह गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |धामपुर: थाना धामपुर पुलिस ने बुद्धवार रात...

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा की लाइफ में हुई किसकी एंट्री, कौन हैं निर्देशक राज निदिमोरु?

नमस्कर, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img