Thursday, December 26, 2024
- Advertisement -

दूरदर्शी

Ravivani 5


Neena Singh‘रोक-रोक साइकिल रोक, रवि! जिस सिनेमा हॉल का नाम बताया था, वही है।’ दोनों सिनेमा हॉल के सामने उतरे।
‘भाई शंकर! 2017 की भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ उतरी नहीं क्या? देखी हुई फिल्म दोबारा से देखनी होगी?’ रवि हंसा।
‘उतर गई होगी, रवि! पोस्टर नहीं उतारा होगा। लॉकडाउन एक, लॉकडाउन दो …। सभी व्यवसाय की कमर ही टूट गई, भैया! घर से निकल ही नहीं सकते, तो मनोरंजन की कौन सोचे।’
‘अंदर चल, काम पर ध्यान दे! हमें यहां बतियाने नहीं आए हैं।’

सिनेमा हॉल के प्रवेश द्वार के पास खड़े एक मूंगफली-भाजे वाले ने उन्हें टोका, ‘लोकल आदमी हो। जानत नहीं कि सिनेमा हॉल बंद है!’
‘दिखता है काका! आंख टनाटन है। पर आप खड़े किसको भूंजा बेच रहे हैं, भूत प्रेत को?’ रवि ठठा के हंसा।

‘हम तो दिनभर ठेला ठेलते हैं, जहां गाहक मिले। यहां कुछ लोग सुरक्षा, साफ-सफाई को आते हैं। भूंजा, चिनियाबदाम, सत्तू खरीदते हैं। पुरानी जान पहचान है इनसे।’

‘छोटकन लोगन के बड़ा नुकसान हुआ है भैया! गोलगप्पे वाला, रोल, आइसक्रीम वाला, अमरूद और बेर वाला, अब कोई नहीं दिखता।’

गार्ड निकट आकर बातों में शामिल हुया, ‘कठिन समय है भैया! मालिक कबतक बैठाकर पगार देंगे? बहुत लोगों को हटा दिया है। चौकीदारी, साफ-सफाई, प्रोजेक्टर की देखरेख के लिए कुछ लोग बचे हैं। कुछ दिनों के लिए हॉल खुला भी था। एक सीट छोड़कर सिनेमा देखने बिठाया गया। लगा हालात सुधरेंगे। फिर वही हालत हो गई। दोनों लहरों से जो बचे थे, इस दफा वे भी लपेटे में हैं।’

रवि फिर चहका, ‘बातें बड़ी-बड़ी, पर सबके चेहरों से मास्क गायब!’
गार्ड गरम हो गया, ‘दिमाग क्यों चाटते हो भाई! हॉल बंद देखा न तो अपना रास्ता नापो!’

‘नाराज न हो भैया’, शंकर बोला, ‘हम सिविल कांट्रेक्टर के आदमी हैं। मालिक से पूछ लो। घूमघामकर, देखभालकर सिनेमा हॉल को रीमॉडल करने का बजट तथा जिन चीजों एवं पेशेवरों की आवश्यकता है, उनकी सूची देनी है। दीदी हमारे गांव की हैं, उन्होंने ही मालिक को यह विचार दिया है। कोरोना 2022 के अंत तक चला जाएगा, उन्हें उम्मीद है। वह हॉल को बड़े शहरों के जैसा टिपटॉप बनाना चाहती हैं।’

‘मालिक कहे थे कि पगार तक नहीं दे पा रहा हूं, बैंक का कर्जा बहुत बढ़ गया है। इन कामों का खर्चा कहां से आएगा?’

‘दीदी मायके से इकलौती और सरकारी बैंक में लगी हैं। ‘स्थितियां सामान्य होंगी तो सिनेमा हॉल चलेगा’, इसी उम्मीद में पिता और बैंक की मदद से हिम्मत की है। इधर दूर-दूर तक जितने सिनेमा हॉल थे, अपनी बदहाली से बिल्डरों के हाथ चले गए। दूर-दूर तक यही सिनेमा हॉल बचेगा। हो सकता है कि सुंदर रखरखाव के कारण नुकसान की भरपाई हो जाए, फायदा भी हो।’

‘हम अहसानमंद हैं मालकिन के। लगा था कि लगातार तालाबंदी से यह हॉल भी बिल्डरों के पास जाने वाला है। कोई बैठाकर कब तक खिलाएगा हमें?’ गार्ड ने कहा।

सबके चेहरों पर बीते दिनों की सी रौनक के लौट आने की उम्मीद चमक उठी।


janwani address 46

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया रहा हावी, तीसरा सेशन भारत ने किया अपने नाम

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट...

कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी में रार, सीएम आतिशी ने दी 24 घंटे की अल्टीमेटम

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को...

एमआईईटी पब्लिक स्कूल की अध्यापिका उर्वशी निषाद ने किया स्कूल का नाम रोशन

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: गीत, संगीत और रंग-बिरंगी लाइटों के...

अजरबैजान विमान हादसे का वीडियो आया सामने, कमजोर दिल वाले न देखें

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में...

सिनौली-तिलवाड़ा में वर्चुअल म्यूजियम बनाने की सांसद ने मांग की

जनवाणी संवाददाता | बड़ौत: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण महानिदेशक को सांसद...
spot_imgspot_img