Wednesday, July 30, 2025
- Advertisement -

जनविरोधी ताकतों के विरुद्ध एकजुट होकर करें मतदान: मनीषा अहलावत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आज मेरठ कैंट विधानसभा-47 क्षेत्र के वार्ड 4, दुर्गाबाड़ी, सदर में धीरू यादव द्वारा गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया जिसका संचालन आमिर चौधरी व समीर शाहिद पठान ने संयुक्त रूप से किया। जनसभा में स्थानीय महिलाओं द्वारा मनीषा अहलावत का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए धीरू यादव, कौशिक भदौरा अध्यक्ष शिक्षक संघ, मुकेश, श्रवण चौधरी आदि ने कहा की विगत 5 वर्षों में जनता भय के माहौल में जीने को मजबूर थी युवाओं पर शिक्षकों पर किसानों पर बहुत अत्याचार हुए हैं लाठियां चार्ज हुई है तथा युवाओं, किसानों व शिक्षकों, व्यापारियों आदि सभी वर्गों को आंदोलित होने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

हमें इस जनता विरोधी सरकार को सबक सिखाने हेतु गठबंधन को वोट दें तथा दूसरों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें तभी हम इस जनविरोधी सरकार से छुटकारा पा सकते हैं। गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी का उद्देश्य प्रदेश में राज कर रही जन विरोधी, दमनकारी सरकार को उखाड़ फेंकना है। आप सभी मुझे एक मौका देते दमनकारी सरकार को उखाड़ने के लिए प्रदेश में गठबंधन सरकार बनाएं।

इस अवसर पर फिरोज अहमद, वामिक जिया, विपिन यादव, काले यादव, आसिफ अली, फिरोज खान, सुदान, अकबर भाई, बालू, राजकुमार, जुनैद खान, बाबर खान, वाहिद खान, मोहम्मद सलीम, विपिन यादव, फराह खान, इसबा खान, रेखा, कमलेश आदि स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

क्या जॉब बदलने की सोच रहे हैं?

मिताली जैनअगर आप अपनी जॉब से खुश नहीं हैं...

कॅरियर चुनते वक्त भ्रम में न रहें

आपकी रुचि और क्षमताओं को समझकर करियर का चयन...

स्नेह का हाथ

पाटलिपुत्र में एक भिखारी सबसे व्यस्त चौराहे पर भिक्षा...
spot_imgspot_img