Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

युवा सहभागिता के बिना लोकतंत्र की शक्ति अपर्याप्त: अजय बाबू

जनवाणी  संवाददाता |

शामली: मतदाता जागरुकता क्लब के तत्वाधान में जनपद के डिग्री कॉलेजों में चल रहे कार्यक्रम के तहत मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।

ईएलसी कोआर्डिनेटर डा. भूपेंद्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में 10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए कि स्वीप सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह के सातवें दिन लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वीप कोआर्डिनेटर डा. अजय बाबू शर्मा ने कहा कि आधी आबादी की पूर्ण भागीदारी और युवा सहभागिता के बिना लोकतंत्र की शक्ति अपर्याप्त है। मतदाता सहभागिता जन आंदोलन की तर्ज पर एक अभियान बने।

निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डा. जसविंदर बालियान, डा. प्रताप कुमार रहे निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रतिभा चौहान, द्वितीय स्थान पर आरती उपाध्याय और तृतीय स्थान पर सयुंक्त रूप से तनुश्री धीमान और चंदन लाल कपूर रहे।

कार्यक्रम में डा. छवि संगल, शोबिया, रुबिया परवीन, सोनू भारती, चंदन लाल कपूर, आमिल, अंशु, आरती उपाध्याय, तनुश्री धीमान, रिया संगल, दिशा भारती, कशिश जैन, प्रतिभा चौहान, ज्योति चौहान आदि ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन डा. रितु जैन प्रशिक्षिका स्मार्ट गर्ल कार्यशाला बीजेएस द्वारा किया गया।

उधर, श्री जैन कन्या इंटर कॉलेज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत आनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक मंडल के अनुसार गिनिशा प्रथम, मुस्कान द्वितीय और नबीला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. रूचिता ढाका ने सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img