Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

ठेके पर दी कृषि भूमि से कब्जा नहीं छोड़ रहा दबंग

  • वाल्मीकि समाज के लोगों ने डीएम से की शिकायत
  • कैराना तहसीलन क्षेत्र के गांव पावटी कलां का मामला

जनवाणी संवाददाता  |

शामली: कैराना क्षेत्र के गांव पावटी कला के वाल्मीकि समाज के लोगों को जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए एक दबंग पर ठेके पर दी कृषि भूमि से कब्जा न छोड़ने के आरोप लगाए हैं। पीड़ितों का आरोप है कि जमीन वापस मांगने पर दबंग जान से मारने की धमकी दे रहा है। उन्होंने जमीन से कब्जा न छोड़ने पर गांव से पलायन की चेतावनी दी है।

सोमवार को गांव पावटी कलां के आधा दर्जन वाल्मीकि समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में दिया। पत्र में बताया गया कि ग्राम पावटी कलां में उनको पट्टे की कृषि भूमि उनको आवंटित की गई है। इनका खाता संख्या 212, 069, 067, 431, 430 है। इस जमीन को उन्होंने प्रदीप पुत्र इलमचंद को ठेके पर दिया था।

क्योंकि उनके पास सिंचाई का कोई साधन नहीं था। इसके बाद वे मजदूरी करने के लिए बाहर चले गए थे। अब गांव वापस लौट आए। साथ ही, प्रदीप से जब ठेके पर दी गई भूमि को वापस देने की मांग की तो जैसा कि आरोप है प्रदीप ने जमीन छोड़ने से इनकार कर दिया। साथ ही, अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज की।

पीड़ित वाल्मीकि समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि प्रदीप अब जान से मारने की धमकी दे रहा है इसलिए अगर उनकी पट्टे की भूमि से प्रदीप ने कब्जा नहीं छोड़ा तो वे गांव पावटी कलां से पलायन करने पर मजबूर होंगे इसलिए राजस्व विभाग की टीम पुलिस की मौजूदगी में आरोपी प्रदीप से उनकी भूमि को presence कर कब्जा दिलाया जाए।

जिलाधिकारी से शिकायत करने वालों में सुखपाल, सोमपाल, धर्मवीर, रमेश, विजेंद्र, भागवत आदि प्रमुख शामिल है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: नवाबगढ़ी गांव से अपहृत किशोर की निर्मम हत्या,तंत्र क्रिया में हत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाता |सरधना: सरधना के नवाबगढ़ी गांव से अपहृत...

Opration Sindoor के बाद सेना की नई रणनीति,आतंकियों का जंगलों में ही होगा खात्मा

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय...
spot_imgspot_img