बिजनौर: गायत्री शक्ति पीठ पर श्री हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड का पाठ किया गया। बीना राठी, राकेश रानी, नम्रता साहू सुदेश सिंह, कमलेश रानी, समेत अनेक महिलाओं और रामभक्तों ने पूजन के बाद सुंदरकांड का पाठ किया।
सुंदर कांड और हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत ढोलक और मंजीरों के साथ बजरंगबली और प्रभु श्री राम के मनभावन कीर्तन किया गया।