जनवाणी संवाददाता |
जानी खुर्द: सोमवार की सुबह दिन निकलते ही सिवाल खास में एक कथित हत्या के मुकदमे में जेल से छुटकर आए एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में मृतक को जेल में भी हत्या की धमकी दी जा रही थी। जानी थाना क्षेत्र में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा।
सोमवार की सुबह जानी थाना क्षेत्र की सिवालखास चौकी से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर घर से दूध लेने जा रहे तीस वर्षीया किशोरी पुत्र कांति प्रसाद की बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर घटना स्थल की और दौड़े लोगों को किशोरी का गोली लगा शव अंबेडकर भवन के शौचालय के पद पड़ा मिला। मृतक किशोरी आठ महीने पूर्व कस्बे के ही भोला झाल गंगनहर में डूब कर मेरे विकास की हत्या करने के आरोप में दो महीने से जेल में बंद था।
किशोरी 9 अप्रैल को जमानत से छूट कर घर आया था। मृतक किशोरी के भाई राहुल ने बताया कि विकास के भाई और बहनों ने किशोरी की जान से मारने की धमकी दे रख्खी थी।जमानत पर किशोरी के बहार आने पर विकास के भाई व बहन ने कहा था कि जेल से तो जमानत पर आ गया लेकिन हम इसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे।
राहुल ने धमकी की शिकायत जानी व सिवाल खास पुलिस से की थी लेकिन कोई कार्यवाही पुलिस ने नहीं की।मृतक किशोरी के परिजनों ने किशोरी की हत्या को लेकर खूब हंगामा किया और शव को घंटो नहीं उठने दिया। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करा कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि सिवालखास चौकी की दो सौ मीटर की दूरी पर एलानिया कत्ल हो गया और पुलिस अनजान बनी हुई है।