जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के सिंहपोरा में चेकिंग के दौरान संयुक्त बलों की टीम ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, जम्मू-कश्मीर में एसएसबी के संयुक्त बलों ने सिंहपोरा पट्टन में नाका चेकिंग के दौरान लश्कर के एक आतंकवादी सहयोगी जिसका नाम अली मोहम्मद भट है। उसको गिरफ्तार किया है।
J&K | Joint forces of Baramulla Police, Army 29 RR & 2 Bn SSB during naka checking at Singhpora Pattan apprehended a terrorist associate of LeT (TRF), Ali Mohd Bhat. During his personal search, 71 live rounds of AK-47 were recovered & he was taken into custody. Case registered. pic.twitter.com/Y1PFASF0eY
— ANI (@ANI) March 15, 2023
बता दें कि, उनकी व्यक्तिगत तलाशी के दौरान, आतंकवादी के पास से एके -47 के 71 जिंदा राउंड बरामद किए गए है। साथ ही मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।