राहत: प्राथमिक विद्यालय में बनेंगे बच्चों के आधार कार्ड

  • शासन ने प्रत्येक खंड को उपलब्ध कराई दो आधार किट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: वर्तमान समय की बात की जाए तो आधार कार्ड सभी दस्तावेजों में अहम माना जाता है। स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान भी आधार कार्ड को सम्मिलित किया गया। जिससे सभी सरकारी सुविधाएं मिल सके, लेकिन कोरोना काल में आधार कार्ड बनवाने में काफी समस्याएं देखने को मिल रही है।

क्योंकि अभी सिर्फ डाक विभाग में ही आधार कार्ड बनाए जा रहे थे, जिस कारण आधार कार्ड बनवाने के लिए डाक विभाग में काफी लाइनें देखने को मिल रही। इसी वजह से अभिभावकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था।

अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने बेसिक विभाग के सभी खंड शिक्षा अधिकारी को दो-दो आधार किट उपलब्ध कराते हुए प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के आधार कार्ड उन्हीं के प्राथमिक विद्यालय में बनाने के निर्देश जारी किए।

जिसके पश्चात खंड में जो प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं, उनमे आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सभी ब्लॉकों को दो-दो किट उपलब्ध करा दी गई है। जिसमें कि प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। उनसे किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzzaffarnagar News: गैंगस्टर की 6.81करोड़ की संपत्ति कुर्क, तीन राज्यों में फैली हुई है अजय उर्फ अजीत की संपत्ति

जनवाणी संवाददाता | मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पेशेवर माफियाओं...

पितरों को समर्पित : ‘श्राद्ध पक्ष’

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान पितर...

पैगम्बर मुहम्मद पर किसी धर्म विशेष का एकाधिकार नहीं

हलीम आईना दुनिया में एकेश्वरवाद के प्रति समर्पित हो कर...

अहंकार का दान

एक योगी तपस्वी थे। एक दिन वे एक भूपती...
spot_imgspot_img

1 COMMENT

Comments are closed.