Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutतीन अक्टूबर को विशेष अभियान के अंतर्गत बनाए जाएंगे आधार कार्ड

तीन अक्टूबर को विशेष अभियान के अंतर्गत बनाए जाएंगे आधार कार्ड

- Advertisement -

जनवाणी संवादाता |

मेरठ: वर्तमान समय में आधार कार्ड बनवाने में आवेदकों को हो रही परेशानी को देखते हुए डाक विभाग ने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। मुजफ्फरनगर मडल‌ के प्रवर डाक अधीक्षक एवं मेरठ मंडल प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि तीन अक्टूबर को सभी डाकघर व उप डाकघरों में आधार कार्ड के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

जिसमें आधार कार्ड से संबंधित कार्य का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी को निर्देश जारी कर व्यवस्था करने के लिए कहा‌ है। जिससे कि आवेदकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। बता दें कि वर्तमान समय में आधार कार्ड बनवाने के लिए दो प्रधान डाकघरों में ही पूरा शहर का लोड है।

इसी वजह‌ से आधार कार्ड के लिए प्रधान डाकघरों में काफी भीड़ देखी जाती है। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं होता है। वहीं संख्या अधिक होने के कारण आधे से ज्यादा लोगों का कार्य भी नहीं हो पाता।

कार्य समय पर कराने के लिए आवेदक रात से‌ ही डाकघर के बाहर खड़े हो जाते है। ऐसे में अभियान के‌ माध्यम से‌ आम जनता को काफी‌ राहत‌‌ मिलेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments