जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को आम आदमी पार्टी ने दलित समाज के लिए बड़ी घोषणा की है। बताया जा रहा है कि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना का एलान किया है। बता दें कि,इससे पहले भी आप कई लोकलुभावन योजना की घोषणा कर चुका है। इस योजना में बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना और ऑटोवालों को पांच बड़ी गारंटी आदि शामिल हैं।
संजीवनी योजना में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मिलेगा लाभ
बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना में आप पार्टी ने दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा। अरविंद केजरीवाल ने योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि दिल्ली वालों के लिए संजीवनी लेकर आया हूं। दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा। इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। ये केजरीवाल की गारंटी है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे।