अनुराग बसु इन दिनों एक बिग बजट फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं। अनुराग बसु खुद ही इसे डायरेक्ट भी करेंगे। अटकलें हैं कि इसमें आमिर खान और रनबीर कपूर पहली बार एक साथ नजर आ सकते हैं, लेकिन अब अनुराग बसु ने फिल्म का आयडिया आमिर को सुनाया तो आमिर उसे करने के लिए मान तो गए पर उन्हें लगा कि इसमें बड़े पैमाने पर बीएफएक्स के इस्तेमाल की जरूरत होगी, इसलिए इसे बिग बजट के साथ बनाना बेहद जरूरी है। इस तरह पूरे प्रोजेक्ट को उन्होंने खुद ओवरटेक भी कर लिया। अब इस फिल्म का निर्माण आमिर अपने प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोडक्शंस के लिए करेंगे और अनुराग सिर्फ डायरेक्शन के साथ जुड़ेंगे। खबरों पर यकीन किया जाए तो फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर तेजी से काम चल रहा है। अनुराग बसु के बेसिक आइडिया पर आमिर खान प्रोडक्शंस की राइटिंग टीम, फाइनल स्क्रिप्ट तैयार कर रही हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो ‘लालसिंह चड्ढा’ की रिलीज के बाद फिल्म का प्री प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा और अगले साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकेगी।