Sunday, August 17, 2025
- Advertisement -

Sitaare Zameen Par: सितारे ज़मीन पर’ की सफलता पर आमिर ने मनाया जश्न, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की जबरदस्त सफलता का जश्न मना रहे हैं। हाल ही में फिल्म की सक्सेस पार्टी आयोजित की गई, जिसमें न सिर्फ आमिर खान बल्कि फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी शामिल हुई। इस पार्टी में आमिर खान बेहद खुश नजर आए और सभी कलाकारों के साथ मिलकर फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट किया। पार्टी के दौरान कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं और कैमरे के सामने खूब पोज़ दिए। सोशल मीडिया पर इस इवेंट के कई वीडियो वायरल हो रहे है।

सभी बच्चों को बारी-बारी लगाया गले

वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान उन सभी बच्चों को बारी-बारी गले लगा रहे हैं, जिन्होंने फिल्म में दिव्यांग किरदार निभाया है। इसके बाद आमिर खान सभी कलाकारों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। सभी कलाकार एक पोस्टर के सामने खड़े होकर पोज दे रहे हैं। एक दूसरी वीडियो में आमिर खान बैठे हैं। उनके पीछे सभी कलाकार खड़े हैं और पोज दे रहे हैं।

‘सितारे जमीन पर’ की कामयाबी के लिए जश्न

बता दें कि, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह प्रोग्राम ‘सिनेमा एक्सहिबिशनऑफ इंडिया’ की तरफ से किया गया है। इस पर लिखा है ‘सितारे जमीन पर’ की कामयाबी और बॉक्स ऑफिस पर इसकी अच्छी कमाई के लिए जश्न।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने स्पेशल स्क्रीनिंग में देखी फिल्म

महाराष्ट के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज एक स्पेशल स्क्रीनिंग में ‘सितारे जमीन पर’ देखी। यह स्क्रीनिंग ‘दिव्यज फाउंडेशन’ की तरफ से रखी गई। स्क्रीनिंग में 15 स्कूलों के स्पेशल छात्रों ने फिल्म देखी। इस फाउंडेशन की संस्थापक मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता देवेंद्र फडणवीस हैं। मुख्यमंत्री के साथ आमिर खान भी रहे।

दिव्यांग बच्चों पर आधारित है फिल्म

बता दें कि, आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की लागत लगभग 90 करोड़ रुपये है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 132.90 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह फिल्म दिव्यांग बच्चों पर आधारित है। फिल्म में आमिर खान 10 दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखाते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: स्वतंत्रता दिवस पर निकाली 101 फिट लंबी तिरंगा रेली

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित घसौली गांव...

Saharanpur News: फील्ड ऑफिसर पर 1.53 लाख के गबन का आरोप, सहारनपुर में फाइनेंस कंपनी ने कराई एफआईआर

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: महिलाओं को लोन उपलब्ध कराने वाली...
spot_imgspot_img