जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को आप नेता राघव चड्ढा ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग से मुलाकात पर बातचीत करते हुए कहा हमें पूरा भरोसा है कि चुनाव आयोग हमारी शिकायत पर संज्ञान लेगा और उचित जांच करेगा। जनप्रतिनिधित्व का उल्लंघन हुआ है। एक्ट, आईपीसी की धाराएं और आईटी एक्ट आप ने इन तीनों एक्ट के उल्लंघन को लेकर बीजेपी के खिलाफ जांच की मांग की है।