Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआरती भटेले ने बढ़ाई छुट्टी, पुलिस ले रही वारंट

आरती भटेले ने बढ़ाई छुट्टी, पुलिस ले रही वारंट

- Advertisement -
  • डीन राजबीर की हालत में सुधार, कहा-बवाल करती थी आरती

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कृषि विवि के डीन प्रोफेसर राजबीर सिंह पर जानलेवा हमला करवाने की आरोपी आरती भटेले को संभवत अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा हो गया है। इस कारण उसने विवि प्रशासन से दो दिन का अवकाश बढ़ाने के लिये आवेदन किया है। फिलहाल अभी उसका अवकाश नहीं बढ़ाया गया है, लेकिन दौराला पुलिस आरती की गिरफ्तारी के लिये गुरुवार को अदालत से वारंट लेगी। वहीं, न्यूटिमा में भर्ती प्रोफेसर राजबीर सिंह की हालत में सुधार है और उन्होंने कहा है कि विवि में आरती हमेशा बवाल किया करती थी।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डीन पर हमले के मामले में आरोपी आरती भटेले की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। क्राइम ब्रांच की टीम अदालत से वारंट लेने के बाद मध्य प्रदेश के छतरपुर में रहने वाली आरती के घर दबिशें देगी। एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि आरती भटेले ने छुट्टी बढ़ाने के लिए मेल पर आवेदन किया है, लेकिन अभी विवि प्रशासन ने छुट्टी नहीं बढ़ाई है। गत 11 मार्च को डीन डा. राजबीर पर दो शूटरों ने गोलियां बरसा दी थी।

दो दिन पहले ही मामले का खुलासा पुलिस ने किया और इसमें महिला प्रोफेसर डा. आरती भटेले के प्रेमी अनिल बालियान समेत तीन को जेल भेज दिया गया है। एक शूटर और आरती भटेले अभी फरार है, पुलिस दोनों की तलाश में हापुड़, गाजियाबाद और मध्यप्रदेश में दबिश दे रही है। डा. आरती भटेले ने छुट्टी बढ़ाने के लिए मेल भेजी है, लेकिन विवि प्रशासन ने छुट्टी नहीं बढ़ाई है। एसपी ने बताया कि आरती के अलावा दूसरे शूटर नदीम की गिरफ्तारी के लिये क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस लगी हुई है।

अब विवि प्रशासन पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहा है। अगर डा. भटेले गिरफ्तार होती है तो फिर विवि प्रशासन को भी उन पर कार्रवाई करनी होगी। इसके अलावा पुलिस अनिल बालियान और डा. आरती भटेले की संपत्ति की भी जांच करेगी। इसके अलावा विवि से और कई बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है, जिसका इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments