Thursday, May 1, 2025
- Advertisement -

अभिषेक कुमार ने एक बार फिर कंटेस्टेंट्स के साथ करी हदें पार, विक्की जैन ने खोया आपा, मुनव्वर फारूकी आयशा खान से मांगते दिखे माफी

जनवाणी ब्यूरो|

नई दिल्ली: रियलिटी शो बिग बॉस में अभिषेक कुमार को अक्सर बाकी कंटेस्टेंट्स से लड़ाई करते हुए देखा जाता है। शो में कोई भी ऐसा कंटेस्टेंट्स नही है जिससे अभिषेक की लड़ाई ना हुई हो। अब हाल ही में बीते एपिसोड में अभिषेक कुमार की लड़ाई समर्थ जुरेल के साथ हुई।

19 14

दरअसल शो मेंं नई वाइल्ड कार्ड आयशा खान की एंट्री हुई है और समर्थ उन्हें बार-बार आयशा खान के नाम से छेड़ रहे थे और कह रहे थे, एक लड़की आई और वो भी बुक है। तो अभिषेक अब कैसे अपना गेम आगे बढ़ाएगा।

20 15

इस मस्ती बाजी में दोनों के बीच अचानक ही बहसबाजी शुरू हो गई, जिसमें अभिषेक अंकिता लोखंडे पर भी गुस्सा होते है और उनके काफी क्लोज आ जाते है जिसके बाद अंकिता के पति विक्की को बीच में आना पड़ता है। वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में विक्की जैन और अभिषेक कुमार के बीच भयंकर ड्रामा होगा।

22 14

नया प्रोमो में देखा जा सकता है कि विक्की जैन कैमरे के सामने आकर अभिषेक कुमार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह उनकी बीवी (अंकिता लोखंडे) पर चढ़ रहा था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की जैन कैमरे की देखकर बोलते हैं, ‘मेरी वाइफ पर चढ़कर आ रहा था, तब मैंने उसे मारा है।

21 11

 विक्की की बात सुनकर अभिषेक कुमार भी आगे आते है और अंकिता लोखंडे पर चिल्ला-चिल्ला कर बोलते हैं, ‘धक्का मारा है मुझे, तूने भी धक्का मारा है। तेरा हसबैंड मुझे बोल रहा है कि इसे लड़की नहीं मिलेगी। ऐसे कैसे बोल रहा है। चल हट यहां से।’ इस मौके पर अंकिता लोखंडे भी चिल्लाती हुई दिखती है। इस प्रोमो में आगे मुनव्वर फारूकी और आयशा सिंह को साथ भी दिखाया गया। कि मुनव्वर फारूकी आयशा से माफी मांगते हुए दिखते है।

24 15

प्रोमो में आगे देखा जा सकता है कि आयशा सिंह मुनव्वर से बोलती हैं, ‘अगर तुम मुझसे माफी मांग रहे हैं और सोचते हो कि मैं एक दिन में सब भूल जाऊंगी तो ऐसा नहीं हो सकता।’ इस पर मुनव्वर फारूकी रोते हुए बोलते हैं, ‘आयशा प्लीज।’ इसके बाद वह यह भी बोलते हैं, ‘अगर मुझे पता होता कि ऐसा कुछ होगा। तो मैं यह शो अभी छोड़कर चला जाता।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: एक राष्ट्र एक चुनाव का सपना भाजपा शीघ्र करेगी पूरा : दिनेश शर्मा

जनवाणी संवाददाता |रोहटा: रासना के श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक...

Meerut News: ट्रक की टक्कर से इकलौते बेटे की मौत, साथी घायल

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: जानी थाना क्षेत्र में गुरुवार...
spot_imgspot_img