- पत्नि आलिया सिद्दीकी बयान देने के लिये पहुंची कोतवाली बुढ़ाना
जनवाणी ब्यूरो |
बुढ़ाना: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। पत्नी आलिया सिद्दीकी द्वारा मुंबई के वार्सोवा थाने फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी व उसके परिवारजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसी सिलसिले में पत्नी आलिया सिद्दीकी अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुढ़ाना कोतवाली पहुंची।
मशहूर फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नि आलिया सिद्दीकी ने गत 27 जुलाई को मुंबई के वर्सोवा थाने में अभिनेता व उनके भाईयों मिनाजुद्दीन, फैजुद्दीन, अयाजुद्दीन व अभिनेता की माता मेहरूनिई शा आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मुकदमें में घटना स्थल बुढ़ाना स्थित फैजुद्दीन सिद्दीकी का पैतृक घर बताया गया है।
इस मुकदमें की जांच में मुंबई पुलिस ने एसएसपी मुजफ्फरनगर से सहयोग मांगा था। एसएसपी के आदेश पर मुकदमें की जांच बुढ़ाना पुलिस कर रही है। इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह ने बताया कि मुकदमें के संबंध में आलिया सिद्दीकी अपने बयान दर्ज करवाने शनिवार को बुढ़ाना कोतवाली पहुंची।
महिला पुलिस की मौजूदगी में उनके बयान दर्ज किए गए। उन्होने बताया कि मुंबई के वार्सोवा थाने में दर्ज करवाई गई एफआईआर के अनुसार ही उन्होने अपना बयान दिया है।
आलिया सिद्दीकी के बुढ़ाना आने की खबर फिल्म अभिनेता के परिवार को हो चुकी है। अभिनेता के भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज कल कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के बाद से मुंबई से अपना कोरोना टेस्ट करवाने के बाद बुढ़ाना आए हुए है। उन्होने बताया कि वर्तमान में वे देहरादून गए हुए है। उन्होने भी बताया कि आलिया बयान देने के लिए बुढ़ाना कोतवाली आई थी।