Friday, August 1, 2025
- Advertisement -

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बर्थडे आज, जानिए- संघर्ष की पूरी कहानी…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जिसने अपने सपनों को पूरा करने के लिए जीवन के हर पड़ाव पर बहुत संघर्ष किया हैं। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए वॉचमैन से लेकर केमिस्ट बनकर काम किया।

04 13

कुछ ऐसी है नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जीवन संघर्ष की कहानी। आज यानि 19 मई को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। तो आइये जानते है कैसे अभिनेता ने अपने मुकद्दर को हरा कर इंडस्ट्री में बनाई पहचान…

08 13

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे बुढ़ाना में हुआ था। शक्ल और सूरत में तो नवाज भी बेहद आम है, लेकिन अभिनय में उनका कोई जवाब नहीं है। अभिनेता ने अपने 15 साल के संघर्ष के बाद इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है।

07 14

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने संघर्ष के दिनों में वॉचमैन और केमिस्ट बनकर भी काम किया है। नवाज एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनकी मां घर के काम करती थीं और पिता किसान थे। नवाज का परिवार काफी बड़ा था क्योंकि नवाजुद्दीन सात-भाई बहन थे। यही कारण था कि नवाज ने कभी अपने सपनों को उड़ान नहीं दी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

06 13

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किस्मत अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फिल्म में बदल गयी। इस किरदार ने उन्हें ना केवल सिनेमा में बल्कि घर-घर भी फेमस कर दिया था। अभिनेता ने मोतीचूर चकनाचूर (2019), रोम रोम में (2019), फोटोग्राफ (2019), ठाकरे (2019), सीरियस मेन (2020), धूमकेतु (2020), रात अकेली है (2020), नो लैंड्स मैन (2021), हीरोपंती 2 (2022), फिल्म: अफवाह (2023) जैसी फिल्मों में काम किया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

फर्टिलाइजर के हर दाने का उपयोग जरूरी

कृषि की छोटी-छोटी तकनीकी का कृषकों द्वारा शत-प्रतिशत अंगीकरण...

प्राकृतिक और जैविक खेती से ही समाधान

राजकुमार सिन्हा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सेवा-निवृत्ति के बाद...

जाग्रत अवस्थ

जापान में एक ऐसा योगी रहता था नित कहता...
spot_imgspot_img