जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता के साथ दुबई रवाना हो गए। दरअसल संजय अपने जुड़वा बच्चों शाहरान और इकरा से मिलने के लिए दुबई निकले हैं। इस सफर के दौरान की कुछ तस्वीरें मान्यता दत्त ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं।
मान्यता ने संजय दत्त के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें दोनों फ्लाइट के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं। इस सेल्फी में संजय दत्त क्लीन शेव में कैमरे के सामने पोज़ देते दिख रहे हैं।
संजय दत्त इन दिनों लंग कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। बीते महीने संजय दत्त को अपने लंग कैंसर का पता चला है।
इसके बाद संजय दत्त मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मान्यता ने शेयर की फ्लाइट के अंदर वाली सेल्फी
संजय दत्त इस बीमारी का पूरी मज़बूती से सामना कर रहे हैं। हाल ही में संजय दत्त ने अपनी पहली कीमोथैरेपी करवाई थी। अब खबर आ रही है कि वह पत्नी मान्यता के साथ दुबई पहुंच चुके हैं।
इस वक्त चर्चा में है संजय दत्त का यह वीडियो
15 सितंबर को संजय दत्त दुबई के लिए रवाना हो गए हैं। उनकी पत्नी मान्यता दत्त भी उनके साथ गई हैं। संजय दत्त चार्टर्ड फ्लाइट से मंगलवार को शाम 4 बजे दुबई के लिए निकले हैं। उनके दोनों बच्चे इस वक्त दुबई में हैं और अपनी क्लासेस ले रहे हैंं।