नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज़ से पहले ही विवादों में आ चुकी थी। वहीं अब रिलीज के बाद भी इस फिल्म को काफी सर्कमटांस यानि आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब हाल ही में मूवी के डायलॉग को लेकर भी विवाद छिड़ गया हैं।
बताया जा रहा है कि मूवी के बहिष्कार करने और बैन की मांग हो रही है। यहां तक की नेपाल में यह फिल्म रिलीज़ होने से इंकार कर दिया था। अब इन्ही सब के बीच ‘रामायण’ की सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया भी ‘आदिपुरुष’ विवाद पर अपना बयान देती नजर आ रहीं हैं।
लोगों की भावनाओं को आहत
इसी दौरान अभिनेत्री ने कहा कि हिंदू महाकाव्य से किसी भी तरह के विचलन को आलोचना का सामना करना पड़ेगा। दीपिका चिखलिया ने कहा है, ‘हर बार जब यह स्क्रीन पर लौटेगा फिर चाहे वह टीवी पर हो थिएटर में लोगों की भावनाओं को आहत करेगा, क्योंकि आप रामायण की प्रतिकृति नहीं बनाने जा रहे हैं जिसे हमने बनाया है।
दूसरी ओर एक्ट्रेस ने बोला कि हर फिल्म निर्माता का अपना नजरिया होता है और वे कुछ अलग करना चाहते हैं। हालांकि, जो वास्तव में पीड़ा देने वाला है वह यह है कि हम लगातार हर साल दो साल में रामायण बनाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं।
‘रामायण मनोरंजन मूल्य के लिए नहीं है, यह कुछ ऐसा है जिससे आप सीखते हैं। यह एक ऐसी किताब है, जिसे आगे बढ़ाया जा रहा है। पीढ़ियों से यही हमारे संस्कार हैं।’
इस बिंदु पर मेरे पास कहने को कुछ नहीं
साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कह दिया कि उन्होंने अब तक फिल्म ‘आदिपुरुष’ नहीं देखी है, और निगेटिव प्रतिक्रियाओं के कारण इसे देखने का सोच भी नहीं रही हैं।
फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, ‘इस बिंदु पर मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। लोग मेरे पास आदिपुरुष के बारे में पूछने आ रहे हैं, लेकिन मुझे फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है।’
What’s your Reaction?
+1
+1
4
+1
+1
+1
+1
+1