नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म स्त्री 2 की सफलता को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। साथ ही श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के फैंस उनकी इस सफलता से बहुत खुश है। बॉलीवुड के कई सितारों से भी इन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं मिली हैं। अब हाल ही में श्रद्धा ने बताया है कि अभिनेत्री तब्बू ने उन्हें अच्छी शुभकामनाएं के साथ एक बहुत ही अच्छा उपहार भी दिया है।
श्रद्धा ने कहा
श्रद्धा ने कहा, ‘मुझे कई लोगों से फिल्म के लिए तारीफ मिली लेकिन तब्बू मैम से मेरी बहुत ही अच्छी बात हुई। उन्होंने मुझे बहुत ही स्पेशल फील कराया। वो एक ऐसी इंसान हैं, जो आपको बहुत ही गर्व के साथ जीना और अपनी चीजों को आत्मविश्वास के साथ देखना सिखाती हैं’।
तब्बू ने श्रद्धा कपूर को तोहफा देकर चौंका दिया
श्रद्धा ने कहा कि उनकी तब्बू से बहुत अच्छी और बहुत लंबी बात हुई। तब्बू ने इसके बाद उन्हें एक अच्छा सा तोहफा देकर चौंका दिया। अभिनेत्री ने बताया कि तब्बू ने उन्हें एक कस्टम परफ्यूम की बोतल जिस पर स्त्री लिखा हुआ था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो
‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में दी हैं। श्रद्धा ने ‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘छिछोरे’, ‘एबीसीडी 2’, ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ शामिल हैं।