जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दुनियाभर में भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी ग्रुप को लेकर हो हल्ला मचा हुआ है। यह शोर शराबा अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट आने के बाद हुआ। कारण, रिपोर्ट आते ही अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर बाजार में धड़ाम चुके हैं। लिहाजा, सवाल उठना भी लाजिमी ही है। हालांकि अब शेयर बाजार में कंपनी की स्थिति में थोड़ा ही सही मगर सुधार होती दिख रही है।
इंडिया में कुछ लोग एलआईसी को लेकर बात कर रहे हैं कि अदाणी एलआईसी को डुबो देगी। इतना ही पीएम मोदी पर आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी बीच आज शुक्रवार को एलआईसी ने अपनी चुप्पी फिर तोड़ते हुए कहा है कि वह अपने निवेश को नहीं घटाएगी। एलआईसी ने अपने निवेश को पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि अडानी ग्रुप में वह अपना निवेश नहीं घटाएंगे। ये निवेश पहले की तरह ही रखा जाएगा और इसमें किसी भी तरह की कटौती नहीं की जाएगी।
बता दें कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के चेयरमैन एमआर कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है। एलआईसी के चेयरमैन का कहना है वे किसी भी हालत में फिलहाल अपने निवेश को घटाने के मूड में नहीं है। साथ ही हम अडानी ग्रुप मैनेजमेंट की बिजनेस प्रोफाइल जानने के लिए उन्हें बुलाएंगे। इसके साथ ही समय-समय पर जानकारी लेंगे कि ग्रुप में किस तरह की योजनाओं पर काम किया जा रहा है।
गौरतलब है कि मीडिया में ये भी चर्चा थी कि एलआईसी के अधिकारी अडानी ग्रुप के टॉप मैनेजमेंट के साथ बैठक करेंगे और ग्रुप के कारोबार के बारे में जानकारी लेंगे। साथ ही इस तरह की स्थितियों से निपटने के लिए क्या उपाए किए जाने चाहिए, इस पर भी चर्चा करेंगे।