जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: एडीजी ने निरीक्षण के दौरान थाने में मौजूद रसोई का भी भ्रमण किया। इस दौरान स्टाफ के लिए बनाई जा रही पूरियों का भी उन्होंने जायजा लिया। उन्होंने खुद कढ़ाई में करछी चलाकर पूरियों को तला। एडीजी भानु भास्कर ने शनिवार को पल्लवपुरम थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। थाने के अंदर हो रही गंदगी को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही रुटीन रजिस्टर में प्रतिकूल प्रविष्ठियों के न पाए जाने पर भी वह नाराज दिखे।
थाने में निरीक्षण के बाद उन्होंने कांवड़ मार्ग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीआइजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा और एसडीएम सरधना मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने मोदीपुरम फ्लाईओवर के नीचे से लेकर दौराला और कंकरखेड़ा तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। कहा कि भीड़ और ट्रैफिक प्रबंधन का कार्य पुलिस कर रही है। कांवड़िये और आम नागरिकों को परेशानी न हो, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है। कांवड़ मार्ग के सभी प्वाइंट को चेक किया गया है। प्रशिक्षित गोताखोर सूचीबद्ध किए गए हैं। उन्हें ट्रेनिंग भी दी गई है। आपातकाल की स्थिति में उन्हें तैनात किया जाएगा। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अलावा पुलिस संग पीएसी के गोताखोर भी हैं। नगर पालिका और नगर निकाय संग संयुक्त रूप से कांवड़ यात्रा को सफल बनाना है। कहा कि ड्रोन से निगरानी की जाएगी। कांवड़ मार्ग पर भारी संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिंहित कर सख्त कार्रवाई होगी। उसके बाद एडीजी अधिकारियों संग पल्लवपुरम थाने पहुंचे, जहां सलामी के बाद थाने का निरीक्षण किया। गंदगी देख एडीजी ने नाराजगी जताते हुए सफाई के निर्देश दिए। रजिस्टर प्रविष्ट अपूर्ण होने पर नाराजगी जताई। सीओ और इंस्पेक्टर को सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।