Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

संदीप त्यागी हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |

मंसूरपुर: मंसूरपुर थाना पुलिस ने सोहंजनी तगान के संदीप त्यागी हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गयी बलकटी को भी बरामद कर लिया है। संदीप की हत्या उसके चचेरे भाई ने बलकटी से काटकर की थी और जिस बलकटी से हत्या को अंजाम दिया गया था, उसे उसके मां ने छिपाने में मदद की थी। पुलिस ने दोनों मां-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मंगलवार देर रात्रि थाना क्षेत्र के गांव सोहजनी तगान निवासी करीब 52 वर्षीय किसान संदीप त्यागी पुत्र गुरुदत्त त्यागी की गर्दन काट कर हत्या कर दी गई थी।जिसमें पीड़ित परिवार की ओर से गांव के ही सात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी।

रविवार को पुलिस द्वारा इस मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि इस मामले में मृतक के चचेरे भाई निकुंज पुत्र देवदत्त तथा उसकी मां इंदु को गिरफ्तार किया गया है, जिनके द्वारा आला कत्ल गन्ने काटने वाली बलकटी को गांव के तालाब से बरामद करा लिया गया है। पूछताछ में निकुंज ने बताया कि मृतक द्वारा उसकी मां तथा पिता को वर्षों से परेशान किया जा रहा था।उसके पिता के साथ मारपीट की जाती थी। तथा उसकी मां के साथ छेड़छाड़ मृतक किया करता था, जिसे वह बचपन से ही देखता आ रहा था।

उसने पहले से ही तय कर लिया था कि जब वह जवान हो जाएगा तो वह इस शोषण का बदला लेगा। मंगलवार की रात्रि उसने खूब शराब पी और बलकटी लेकर छत के रास्ते से उसके कमरे में गया और बनकटी से ताबड़तोड़ कई प्रहार उसके गले पर किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उसके बाद वह आराम से अपने घर पर जाकर सो गया। सुबह वह मृतक के घर पर गया और उनके साथ में रहा। घटना के तीसरे दिन उसे शक हुआ कि पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी मिल गई है कि यह कत्ल किसने किया है। तब उसने इस बात की जानकारी अपनी मां को दी,तब उसकी मां ने गन्ना काटने वाली बलकटी ले जाकर पास ही तालाब में फेंक दी। आरोपी ने बताया कि उसे इस हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है।उसने अपनी मां तथा पिता के साथ किये गये किए गए शोषण का बदला लिया है। पुलिस ने मां तथा पुत्र दोनों को जेल भेज दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: नमो भारत स्टेशन पर खुला को-वर्किंग स्पेस

जनवाणी संवाददाता|मेरठ: गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर एक अत्याधुनिक...

Meerut News: भाजपा नेताओं ने कहा-सीजफायर राष्ट्र हित में लिया गया निर्णय

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: सीमा पर सीज फायर को भाजपाइयों...
spot_imgspot_img