Wednesday, January 8, 2025
- Advertisement -

अभिनय के बाद अब प्रोडक्शन में सक्रिय आदित्य पंचोली

  • बालीवुड स्टार ने दैनिक जनवाणी में गुजारा वक्त
  • क्राइम बेस्ड सीरियल बनाने का विचार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हिन्दी फिल्मों में सफल विलेन का किरदार निभाने वाले आदित्य पंचोली अब बेव सीरीज और सीरियल निर्माण में अपना हुनर दिखा रहे हैं। हिन्दी फिल्मों से सन्यास लेने के बाद उन्होंने खुद को प्रोडक्शन के काम से पूरी तरह जोड़ लिया है। उनका मानना है कि आने वाले समय में वो क्राइम थ्रिलर सीरियल बनाने का विचार कर रहे हैं। उनका कहना है कि कम उम्र के हीरो के सामने विलेन बनकर काम करने का कोई शौक नहीं है।

गॉडविन ग्रुप के निदेशक जितेन्द्र सिंह बाजवा के साथ दैनिक जनवाणी कार्यालय में आए बालीवुड स्टार आदित्य पंचोली ने समाचार पत्र के प्रकाशन की पूरी प्रक्रिया देखी और सराहा भी। दैनिक जनवाणी से अनौपचारिक बातचीत में हिन्दू कायस्थ परिवार में जन्मे आदित्य पंचोली के पिता राजन पंचोली फिल्म निर्माता थे। प्रारंभिक शिक्षा जुहू मुंबई से करने के बाद लोकल ट्रेन में उनकी स्मार्टनेस को देखकर एक फिल्म निर्देशक ने उन्हें फिल्म लाइन में किस्मत आजमाने की सलाह दी थी।

01 7

बस यहीं से आदित्य पंचोली के मन में अभिनय ने जोर पकड़ लिया और देखते देखते एक दिन बालीवुड के बेहतरीन अभिनेता और विलेन के रुप में स्थापित हो गए। 75 से अधिक फिल्मों में दमदार अभिनय करने के कारण उनकी गिनती सफल हीरो के रुप में होने लगी थी। हालांकि सस्ती दुल्हन महंगा दूल्हा से फिल्मी कॅरियर शुरू करने वाले आदित्य पंचोली को पहचान महेश भट्ट की जख्मी जमीन से मिली थी।

उन्होंने तरकीब, जोड़ीदार, गुनाहों का देवता, दयावान, अकेला, आंखे, ये दिल आशिकाना, बाजीराव मस्तानी, रेस 3, यस बॉस जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 1986 में सुपरहिट फिल्में घरोंदा, चितचोर, सितारा जैसी हिन्दी फिल्मों की कामयाब अभिनेत्री जरीना बहाव से शादी की। उनके दो बच्चे सना और सूरज पंचोली हैं। आदित्य पंचोली ने बताया कि तीस पैंतीस किलो के हीरो के सामने विलेन बनने को अब कोई मतलब नहीं रह गया है।

इस कारण फिल्मों से दूरी बना ली है, लेकिन प्रोडक्शन के काम में पूरी तन्मयता से लगा हूं। अब पूरा ध्यान बेव सीरीज, सीरियल पर लगा हुआ है। इसके अलावा रेस्टोरेंट का बिजनेस भी संभाल रहा हूं।

03 7

उन्होंने बताया कि प्रेम चोपड़ा, प्रेमनाथ, प्राण, मदनपुरी या अमरीशपुरी जैसे विलेनों ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। वर्तमान समय की फिल्मों में विलेन के लिये कोई खास जगह नहीं बची है। अपनी फिटनेस और स्मार्टनेस पर उनका कहना था कि माता-पिता का आशीर्वाद और कड़ी मेहनत इंसान को फिट रखती है।

फेवरेट हीरो को देखकर हुए खुश

बालीवुड स्टार आदित्य पंचोली ने जैसे ही दैनिक जनवाणी कार्यालय में प्रवेश किया तो लोगों ने पहचान लिया। हर कोई अपने स्टार को देखने के लिये बेताब था। आदित्य पंचोली ने भी किसी को निराश नहीं किया। समाचार पत्र के प्रकाशन की प्रक्रिया देखने के दौरान हर कोई इस बात से खुश था कि फिल्म स्टार उनके बीच है।

क्राइम स्टोरी की भरमार

आदित्य पंचोली ने कहा कि शहर में क्राइम स्टोरी की भरमार है और आने वाले समय में क्राइम बेस्ड सीरियल बनाया जा सकता है। इसके लिये आने वाले समय में प्लानिंग भी करेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नववर्ष पर IRCTC लेकर आया है पुरी के साथ कोणार्क घूमने का सुनहरा मौका

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ प्रयागराज के लिये किया प्रस्थान

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...

Sakat Chauth 2025: सकट पर करें ये उपाय, संतान की उम्र होगी लंबी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खुलेगी इन राशियों की किस्मत, रुके हुए काम होंगे पूरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img