- रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भारी पुलिस बल तैनात
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: अग्निपथ योजना को लेकर प्रदेश के कई शहरों और रेलवे स्टेशन पर तोड़ फोड़ के साथ ही आगजनी की घटना हुई है। जिसे देखते हुए नगर के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह पुलिस बल के साथ बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पहुंचे।
जहां पर उन्होंने रेलवे ट्रैक से लेकर स्टेशन परिसर तक निरीक्षण किया गया। रेल संचालन बहाल रखने के लिए उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को संदिग्धों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी और किसी भी दशा में अप्रिय घटना न घटे इसकी चेतावनी भी दी।
गौरतलब है कि गत दिनों केन्द्र सरकार के द्वारा सेनाओं में अग्निपथ योजना के तहत 4 साल के लिए अग्निवीर की भर्ती का ऐलान किया था। इस घोषणा के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक झड़पें व आगजनी की घटनाएं हुई हैं। उप्र भी इससे अछूता नहीं रहा है।
कई स्थानों पर ट्रेनों और बसों को आग लगा दी गई। जिसके चलते पुलिस क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए अलर्ट मोड पर है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि क्षेत्र में पूरी तरह से शांति है। क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन नही है।
ऐतियात व सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स की तैनाती की गई है।
अग्निपथ योजना को लेकर प्रदेश के कई शहरों और रेलवे स्टेशन पर तोड़ फोड़ के साथ ही आगजनी की घटना हुई है। जिसे देखते हुए नगर के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया।
रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह पुलिस बल के साथ बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां पर उन्होंने रेलवे ट्रैक से लेकर स्टेशन परिसर तक निरीक्षण किया गया। रेल संचालन बहाल रखने के लिए उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को संदिग्धों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी और किसी भी दशा में अप्रिय घटना न घटे इसकी चेतावनी भी दी।