जनवाणी संवाददाता |
ऊन: गांव का टपराना में नई मस्जिद के पास स्थित तालाब पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। कब्जे के कारण तालाब का आकार छोटा हो गया है। वर्षा ऋतु की पहली बरसात में ही तालाब में पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर जमा हो गया है।
उक्त मार्ग पर मदरसा भी स्थित है। इसके अलावा यह मार्ग कब्रिस्तान भी जाता है। मदरसे में पढ़ने जाने वाले बच्चों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। पानी सड़कों पर जमा होने के कारण संक्रामक रोग फैलने का भी खतरा बना हुआ है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव को समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए हैं, शीघ्र ही समस्या का समााान कराया जाएगा।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1