- गंगनहर पटरी पर लगी लाइटें तो जगमग हुई रोशनी
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। गुरुवार को श्रावण के पहले दिन तक प्रशासन ने अधिकांश तैयारी पूरी कर ली है। लाइट, कैमरे, सफाई, पेयजल से लेकर गंगनहर में रस्से तक डलवा दिए गए हैं। सलावा से लेकर मेरठ सीमा तक प्रशासन द्वारा लाइटें लगाई गई हैं। जो जनरेटर से संचालित की जाएंगी। इसके अलावा पटरी पर दर्जनभर से अधिक सेवा शिविर लगकर खड़े हो गए हैं। गुरुवार को पटरी से काफी संख्या में कांवड़ियां गुजरे। दोपहर में तेज धूप के चलते शिवभक्तों ने शिविरों में आराम किया।
गुरुवार से श्रावण माह शुरू हो गया है। इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर शासन से सख्त आदेश हैं। लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई भी होनी है। जिसके चलते अधिकारी दिन-रात कांवड़ यात्रा की तैयारी में जुटे हुए हैं। गंगनहर पटरी पर प्रशासन ने मरम्मत कार्य पूरा कर दिया है। रेलिंग दुरुस्त करा दी गई है।
सलावा पुल से लेकर मेरठ सीमा तक प्रकाश व्यवस्था भी कर दी गई है। पटरी पर लाइटें लगाई गई हैं, जो जनरेटर से जलेंगी। यहां तक की पेयजल, शौचालयों से लेकर गंगनहर में रस्से डालने आदि काम भी पूरे कर दिए गए हैं। वहीं, सेवादार भी शिविर लगाने में जुटे हुए हैं।
आधा दर्जन शिविर शुरू भी हो चुके हैं। इसके अलावा दर्जनभर से अधिक शिविर लगाने की तैयार चल रही है। गुरुवार को पटरी से काफी संख्या में कांवड़िया गुजरे। दोपहर में तेज धूप के चलते शिवभक्तों ने शिविरों में आराम करना ठीक समझा। वहीं फिलहाल पटरी से राजस्थान के कांवड़िया गुजर रहे हैं। अधिकारी लगातार गंगनहर पटरी का निरीक्षण कर रहे हैं।
एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगेंगे निगरानी को
कांवड़ को लेकर कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किये जा रहे हैं। जनपद को जोन और सेक्टर में बांटकर सुरक्षा की जाएगी। जिले के 10 थानों में एक हजार 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बन गया है, ताकि हर पल नजर रखी जा सके। इसके साथ ही कैमरों को अफसरों के मोबाइल से भी जोड़ा जाएगा, ताकि सुरक्षा के लिहाज से वह कभी भी स्थिति को चेक कर सकें।
हवा से नजर रखने के लिए 10 ड्रोन भी लगाए जाएंगे। कांवड़ यात्रा के नोएड अफसर एसपी ट्रैफिक ने बताया कि पूरे मार्ग की निगरानी के लिए कैमरे लगा दिए हैं। ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। कांवड़ियों के वेश में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। साथ ही कैमरों को अफसरों के मोबाइल से भी जोड़ा जाएगा। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि एक हजार कैमरे लगने से सुरक्षा के पूरे इंतजाम हो जाएंगे। पुलिसकर्मियों को पूरी तरह से चौकस किया जा रहा है।
हाइवे पर मीट की दुकानें रहेंगी बंद
श्रावण मास के पहले दिन सरकार के आदेश पर हाइवे स्थित मांस व शराब के ठेकों को तिरपाल से ढक दिया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि किसी ने खुले में शराब व मांस बेचा तो कार्रवाई की जायेगी। श्रावण मास में हरिद्वार, गोमुख, गंगोत्री आदि स्थानों से गंगाजल लाने के लिए हर वर्ष करोड़ों शिवभक्त हाइवे से होकर गुजरते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सरकार ने कांवड़ यात्रा के दौरान हाइवे स्थित पड़ने वाले शराब के ठेकों व मीट की दुकानों को तिरपाल से ढकने के आदेश जारी किए।
बृहस्पतिवार को सावन के पहले दिन ही दुकानों पर तिरपाल ढक दिए गए। पुलिस ने इस दौरान गश्त की और सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने खुले में मीट व शराब बेची तो कार्रवाई की जायेगी। विहिप के राधेश्याम अग्रवाल, जितेंद्र कांबोज, प्रदीप भारद्वाज आदि का कहना है कि कांवड़ यात्रा पवित्र यात्रा है। इस दौरान शराब व मीट की दुकान पूरी तरह से बंद रहनी चाहिए।
कांवड़ यात्रा: ऊर्जा निगम ने छह स्थानों पर खोले कंट्रोल रूम
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अन्तर्गत आने वाले जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर एवं बिजनौर के लिए कांवड़ तथा शिवरात्रि के दौरान विद्युत व्यवधान के त्वरित निस्तारण के लिए तत्काल प्रभाव से निगम के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में कन्ट्रोल रूम खोले गये हैं। यदि किसी उपभोक्ता की शिकायत का निस्तारण क्षेत्र स्थित अधिकारी द्वारा नहीं होता है तो वे डिस्कॉम मुख्यालय मेरठ पर खोले गये नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर 9412749213 और विद्युत हेल्पलाइन नंबर 1912 तथा निगम के टॉल फ्री नंबर 18001803002 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इसके साथ ही प्रबंध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की ओर से विभागीय मोबाइल गैंग की तैनाती बाहरी एजेन्सी के माध्यम से करने, कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग में विद्युत लाइनों का निरीक्षण करने, जर्जर पोलों की मरम्मत करने, सड़क के दोनों ओर पोलों को प्लास्टिक से कवर करने तथा सड़क के किनारे आ रहे परिवर्तकों की बैरिकेडिंग करने एवं कांवड़ मार्ग पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं।
क्षेत्रवार कन्ट्रोल रूम के नम्बर
बुलन्दशहर क्षेत्र 9193302137
मेरठ क्षेत्र 9193330133
मुरादाबाद क्षेत्र 9193300109
सहारनपुर क्षेत्र 9193330422
गाजियाबाद क्षेत्र 9193320115
नोएडा क्षेत्र 01202970431