Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

तीन दिन तक अधिवक्ता नहीं करेंगे काम

  • यूपी बार काउंसिल का बड़ा ऐलान, हापुड़ की घटना को लेकर करेंगे धरना-प्रदर्शन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने रविवार को वर्चुअल आपात बैठक कर बड़ा फैसला लिया है। इस बैठक में बार काउंसिल ने प्रदेशभर के अधिवक्ताओं से कहा है कि चार अगस्त से छह अगस्त तक शांतिपूर्ण तरीके से अधिवक्ता न केवल कामकाज से विरत रहेंगे बल्कि प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपेंगे। साथ ही बार काउंसिल ने मुख्यमंत्री से मिलने का 48 घंटे के अंदर समय भी मांगा है।

बता दें कि वेस्ट यूपी के हापुड़ जिले में पिछले दिनों पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया था जिसमें कई अधिवक्ताओं को चोटें भी आईं थीं। इतना ही नहीं गाजियाबाद में एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या भी की जा चुकी है। इन सभी मसलों को लेकर अधिवक्ता शासन प्रशासन से नाराज हैं।

02 3

अधिवक्ताओं का कहना है कि शासन प्रशासन ने अभी तक हापुड़ मामले पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की है। जिसको लेकर रविवार को बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने आपातकालीन वर्चुअल बैठक की है। इस बैठक में सर्वसम्मति से कई फैसले लिए गए हैं।

ऐसे चलेगा हड़ताल

बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने तीन दिनों तक चलने वाले हड़ताल को तीन खंडों में बांटकर प्रत्येक दिन किस रणनीति के तहत शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल को करना है, उसकी पूरी रूपरेखा बनाई है। प्रदेश के सभी जिलों में इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिला बार को बाकायदा गाइडलाइन के साथ सूचना प्रेषित की गई है।

पहले दिन सौंपेंगे ज्ञापन

चार अगस्त, दिन सोमवार को हड़ताल के पहले दिन सुबह 11:30 बजे सभी जिला, तहसील व मुंसिफ के अध्यक्ष/मंत्री व अधिवक्ता गण जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी को बार काउंसिल के मांगों को समायोजित करते हुए शान्तिपूर्ण ढंग से ज्ञापन सौपेंगे। साथ ही कचहरी प्रांगण में ज्ञापन देने के बाद शान्तिपूर्ण ढंग से धरने पर बैठे रहेंगे।

दूसरे दिन फूंकेंगे पुतला

पांच अगस्त, दिन मंगलवार को सभी अधिवक्ता शांतिपूर्ण ढंग से प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी का पुतला कचहरी परिसर के अंदर फूकेंगे। कोई भी अधिवक्ता नियम विरुद्ध कोई कार्य नहीं करेगा।

तीसरे दिन, फिर होगी आपात बैठक

मुख्यमंत्री के पास सदस्य सचिव बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश द्वारा भेजे गये पत्र का जैसे ही जवाब आता है, उसके बाद आगे क्या रणनीति तय की जायेगी, इस पर पुन: छह अगस्त को वर्चुअल आपात बैठक होगी। जिसमें अग्रिम रणनीति तय की जाएगी।

डीएम को सौंपेंगे ज्ञापन, मुख्य द्वार पर रहेगा धरना

मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री विनोद कुमार चौधरी ने एक प्रेसनोट जारी करते हुए बताया है कि हापुड़ मामले पर बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चार अगस्त सोमवार को मेरठ बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। अधिवक्ता इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के नाम संबाधित ज्ञापन जिलाधिकारी को शान्तिपूर्ण ढंग से सौंपेंगे। साथ ही कचहरी के मुख्य द्वार पर शान्तिपूर्ण ढंग से धरना आयोजित किया जायेगा।

बार काउंसिल की पांच मांगें

बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने शासन से हापुड़ की घटना को लेकर पांच प्रमुख बिंदुओं पर फोकस करते हुए आपनी मांग रखी है।

  • जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड़ का अविलम्ब स्थानान्तरण।
  • बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज हो।
  • प्रदेशभर में अधिवक्ताओं के विरूद्ध पुलिस ने मनगढ़ंत झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमें दर्ज किये हैं, उन्हें वापस (स्पंज) किया जाये।
  • एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरन्त प्रदेश में लागू किया जाये।
  • हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरन्त मुआवजा दिया जाये।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img