जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कालिया गढ़ी निवासी किशोरी(13) की कीर्ति पैलेस नाले में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। किशोरी 20 जनवरी से घर से लापता थी। किशोरी का बुरी तरह से गल गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मेडिकल के कालिया गढ़ी निवासी एमके राजकुमार ने बताया कि उनकी बेटी 20 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे सुबह घर से दुकान पर कुछ खाने का सामान लेने गई थी। वापस घर नहीं आई।
परिजनों ने पुलिस चौकी कीर्ति पैलेस पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार को लोगों ने नाले में एक शव देखकर पुलिस को जानकारी दी। किशोरी का शव मिलने की जानकारी पर जानवी के परिजन मौके पर गए तो उसकी पहचान हो गई।
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि जिस तरह से नाले में लाश मिली है, उससे किशोरी के साथ दरिंदगी किए जाने के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।