जनवाणी संवाददाता |
सरधना: आज सुबह बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव गंगनहर पटरी के किनारे जंगल में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। माना जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव यहां ठिकाने लगाने के लिए फेंका गया है।
बुधवार सुबह कुछ किसान भलसोना पुल के निकट गंग नहर किनारे जंगल में अपने खेत पर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने चकरोड पर एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। जिसके सर से खून बह रहा था। देखने में प्रतीत हो रहा था कि धारदार हथियार से हमला करके युवक की हत्या की गई है। शव मिलने की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने जांच पड़ताल की और आसपास के लोगों को बुलाकर शव को शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। माना जा रहा है कि युवक की कहीं और हत्या की गई हैl शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां फेंका गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।