नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को जोरदार वापसी की और तीन दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार में मजबूत तेजी देखने को मिली।
कैसी थी दोपहर तक की स्थिति?
सेंसेक्स में 790.5 अंकों की बढ़त, इंडेक्स पहुंचा 82,152 के स्तर पर (0.97% की तेजी)
निफ्टी 230 अंक चढ़कर 25,023 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा (0.93% की बढ़त)
शुरुआत में कैसी था बाजार का कारोबार?
दिन की शुरुआत में ही बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिला:
सेंसेक्स 240 अंक चढ़कर 81,602 पर
निफ्टी 67 अंकों की मजबूती के साथ 24,860 पर खुला
खरीदारी का रहा जोर
बाजार में यह तेजी विस्तृत खरीदारी के कारण देखने को मिली। लगभग सभी सेक्टर्स में सकारात्मक माहौल रहा, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ।
कच्चा तेल और धातुएं
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में भी गिरावट आई और यह 2% से ज्यादा गिरकर 76.9 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं, सोना और चांदी की कीमतों में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई।
ये हैं टॉप गेनर्स जिनके शेयर चढ़े
एमएंडएम
ईटरनल
बजाज फिनसर्व
एसबीआई
अल्ट्राटेक सीमेंट
मारुति सुजुकी
भारती एयरटेल
नेस्ले इंडिया
टॉप लूजर्स
इंडसइंड बैंक
बजाज फाइनेंस
टेक महिंद्रा
कोटक महिंद्रा बैंक
पावर ग्रिड